राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी की जयंती पर कांग्रेसजन ने पुलिसकर्मियों को बांटे गुलाब के फूल…
हाथरस की बिटिया को न्याय दिलाने की मांग पर सीएम आवास घेरने जा रहे कांग्रेसजन पर लाठी भांजने वाले पुलिसकर्मियों को फूल बांटे गए…
हम गाँधी की परंपरा को मानने वाले राहुल-प्रियंका के सिपाही हैं, किसी से राग-द्वेष नहीं रखते…
पिछले दिनों हम पर लाठी चलाने का भी हम दिल से स्वागत करते है: दीपक सिंह…
लखनऊ, 2 अक्टूबर 2020 उत्तर प्रदेश कांग्रेस विधान परिषद दल के नेता दीपक सिंह एमएलसी ने आज कांग्रेस पार्टी मुख्यालय पर गाँधी जयंती के अवसर पर मुख्यालय के आस पास सुरक्षा में लगे पुलिसकर्मियों को पुष्पगुच्छ देकर उन सभी को गाँधी जयंती की शुभकामनाएं दी।
उत्तर प्रदेश कांग्रेस के विधान परिषद दल के नेता और एमएलसी दीपक सिंह ने मुख्यालय के आस पास सुरक्षा व्यवस्था में लगे पुलिस कर्मियों को आज पुष्पगुच्छ देकर उन्हें गाँधी जयंती की शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए कहा कि हम पर आये दिन लाठी चलाने वाले और गिरफ्तार करने वाले पुलिस कर्मियों के लिए हमारे दिल में कोई रागद्वेष नहीं है। उन्होंने आगे कहा कि हम महात्मा गाँधी की परंपरा में यकीन रखने वाले राहुल-प्रियंका के सिपाही हैं, हाथरस की बिटिया को न्याय दिलाने के वास्ते मुख्यमंत्री आवास घेरने जाने पर जिन पुलिस कर्मियों ने हम पर लाठी चलायी उनके लिए हमारे दिल में ज़रा सा भी मैल नहीं है । हम अहिंसक तरीके से हाथरस की बिटिया को न्याय दिलाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। हम किसी को मारेंगे भी नहीं और समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति को न्याय दिलाये बगैर मानेंगे भी नहीं। आज के दौर में महात्मा गाँधी को यही सच्ची श्रद्धांजलि होगी।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…