जिलाधिकारी ने फांगिंग वाहनों को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना…

जिलाधिकारी ने फांगिंग वाहनों को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना…

इटावा/उत्तर प्रदेश-: संचारी रोग से बचाव व रोकथाम के लिए प्रतिदिन व्यापक साफ-सफाई करायी जाये, नालियों, जलभराव वाले स्थानों पर कीटनाशक दवाओं का छिड़काव, फांगिंग करायी जाये, बरसात में जल भराव के ग्रामों में संचारी रोग के फैलने का अधिक खतरा रहता है इसलिए वैक्टर जनित रोगो से बचाव हेतु साफ-सफाई रखना बहुत आवश्यक है।
जिलाधिकारी श्रुति सिंह, अध्यक्ष नगर पालिका नौशाबा फुरकान ने पक्का तालाब से स्वच्छता अभियान, संचारी रोगो के तृतीय चरण का शुभारंभ सफाई कार्मिको, फांगिंग वाहनों को संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर रवाना करते हुए व्यक्त किये। उन्होंने कहा कि संचारी रोगों के नियंत्रण हेतु लोगों को अपने घरो के आसपास सफाई रखने हेतु लोगो को जागरूक किया जाये, नगर क्षेत्र में प्रतिदिन साफ सफाई करायी जाये, नालियो में कीटनाशक दवाओं का छिड़काव कराया जाये। सड़क पर इधर उधर कूडा गन्दगी न एकत्र होने दे, कूड़े का उठान कर उसे निर्धारित स्थान पर डलवाया जाये, सड़कों के किनारे इधर उधर कूडा़ करकट एकत्रित होने के कारण नाना प्रकार की बीमारियां फैलने का खतरा रहता है। इस अवसर पर पूर्व चेयरमैन फुरकान अहमद, नगर स्वास्थ्य अधिकारी डा. जेके तिवारी, डीपीएम स्वच्छ भारत मिशन सुनील कुमार, ब्रांड अम्बेस्डर हरिशंकर तिवारी, सफाई निरीक्षक आनन्द कुमार, विशाल, मिश्रा, सफाई नायक नरेश कुमार आदि उपस्थित रहे।

पत्रकार नितेश प्रताप सिंह की रिपोर्ट…