गोवर्धन परिक्रमा मार्ग में अधिक मास मेला में परिक्रमार्थियों के आवागमन के चलते दिशा-निर्देश देते सीओ जितेन्द्र कुमार…  

गोवर्धन परिक्रमा मार्ग में अधिक मास मेला में परिक्रमार्थियों के आवागमन के चलते दिशा-निर्देश देते सीओ जितेन्द्र कुमार…  

सीओ ने परिक्रमा में कोरोना संक्रमण बचाव के दिशा निर्देश दिये… 

गोवर्धन। कोरोना संक्रमण काल में अधिक मास के चलते यात्रियों के आवागमन को देखते हुए सीओ जितेन्द्र कुमार ने परिक्रमा मार्ग का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये। उन्होंने परिक्रमा मार्ग में लगे पुलिसकर्मियों के ड्यटी पाॅइंट पर जाकर जानकारी ली। सीओ जितेन्द्र कुमार ने बताया कि कोरोना बीमारी का खतरा टला नहीं र्है। इस बीमारी से बचाव के लिए जागरूक होना जरूरी है। यहां आने वाले परिक्रमार्थियों से दूरी बनाकर परिक्रमा करने के दिशा निर्देश दिये हैं। परिक्रमा मार्ग में जगह-जगह पाइंट पर पुलिसकर्मी ड्यूटी कर कोरोना बचाव का पालन करा रहे हैं। एनजीटी न्यायालय के आदेश के चलते परिक्रमा में चार पहिया के वाहनों पर रोक लगी है। परिक्रमा में वाहन मिलने पर चालान किये जा रहे हैं। इस अवसर पर एसआई सोंनू, गुरूशरण अवस्थी आदि  थे।

पत्रकार अमित गोस्वामी की रिपोर्ट…