योजनाओं का लाभ प्रवासी श्रमिकों को उपलब्ध कराएं- डीएम…

योजनाओं का लाभ प्रवासी श्रमिकों को उपलब्ध कराएं- डीएम…

इटावा/उत्तर प्रदेश-: जिलाधिकारी श्रुति सिंह की अध्यक्षता में श्रमिक सेवायोजन व रोजगार समित की बैठक का आयोजन कलेक्ट्रेट सभागार में किया गया। जिलाधिकारी ने निर्देशित किया है कि समिति के समस्त अधिकारी अपने विभाग से सम्बंधित योजनाओं का लाभ प्रवासी श्रमिकों को उपलब्ध करायेंगे व अभी तक रोजगार प्राप्त कर चुके श्रमिकों का पोर्टल पर डाटा फीड कराना सुनिश्चित करे। जिलाधिकारी के द्वारा यह भी निर्देशित किया गया कि जिला सेवायोजन अधिकारी द्वारा श्रमिकों का व्यवसाय वार व विकास खण्ड वार डाटा समिति के सदस्यों एवं समस्त खण्ड विकास अधिकारियों को उपलब्ध कराना सुनिष्चित करें।
पूर्व मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में जमुनापारी बकरी के सम्बर्द्धन से सम्बन्धित बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें मनरेगा, उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण आवीविका मिशन एवं पशु पालन विभाग के संयुक्त प्रयास से जनपद में एक नवीन पहल पर विस्तार से चर्चा की गई। बैठक में बताया गया कि यह एक अनुठा प्रयास है, जिसके द्वारा जमुनापारी नस्ल को संरक्षण, स्थानीय स्तर पर आजीविका मिशन के अन्तर्गत समूहों की आय का बढावा देना, व्यवस्थित बिक्री केन्द्र के रूप में बाजार की स्थापना करना आदि है। इसके द्वारा समूह के सदस्यों की बैठक करा कर बकरी पालन की चर्चा कर इच्छुक सदस्यों की सूची तैयार की जायेगी। समूह के सदस्यों से बकरी प्राप्त कर ग्राम संगठन के माध्यम से बकरी शैड में पहुचाया जायेगा। इस में ग्राम संगठन द्वारा समूह से प्राप्त बकरियों के रख रखाव, तैयार उत्पादों की विक्री आदि की व्यवस्था करना है। बैठक में जिला विकास अधिकारी दीन दयाल, उप निदेशक कृषि एके. सिंह, सन्त कुमार श्रम अधिकारी, समाज कल्याण अधिकारी, पंचायत अधिकारी सुधीर कुमार, सहायक प्रबन्धक अधिकारी व समस्त अधिकारी उपस्थिति रहे।

पत्रकार नितेश प्रताप सिंह की रिपोर्ट…