पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार नो चाइल्ड लेबर अभियान के तहत बाल श्रम रोकने के लिए चलाया गया अभियान…

पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार नो चाइल्ड लेबर अभियान के तहत बाल श्रम रोकने के लिए चलाया गया अभियान…

श्रावस्ती उत्तर प्रदेश दिनांकः-17.09.2020 पुलिस अधीक्षक श्री अरविंद कुमार मौर्य के निर्देशानुसार नो चाइल्ड लेबर अभियान के तहत बाल श्रम रोकने के लिए चलाए जा रहे अभियान के क्रम में आज दिनांक 17 सितंबर 2020 को अपर पुलिस अधीक्षक श्री बी0सी0 दूबे व क्षेत्राधिकारी नगर/इकौना श्री हौसिला प्रसाद के निर्देशन मे गठित टीम प्रभारी निरीक्षक श्री प्रदीप कुमार शुक्ला एएचटीयू, श्री दिनेश कुमार विश्वकर्मा (श्रम प्रवर्तन अधिकारी), श्री तारिक अहमद( जिला समन्वयक एक्शन एड, NGO) के साथ थाना क्षेत्र इकौना में ईंट भट्ठा, ढाबा, होटल, दुकानों आदि पर श्रमिक बच्चों को तलाश करते हुए क्षेत्र के लोगों/अभिभावकों को बच्चों के शिक्षा एवं पुनर्वास हेतु जागरूक किया गया तथा बालाजी भोजनालय पर काम करने वाले किशोर श्रमिक विजय पाण्डेय के काम करने के स्थान के मालिक बृजेश कुमार पाण्डेय पुत्र कृष्ण कुमार पाण्डेय निवासी कटरा थाना इकौना को श्रम प्रवर्तन अधिकारी द्वारा बृजेश कुमार पाण्डेय को नोटिस तामिल कराकर किशोर श्रमिक के नियोजन एवं जन्म प्रमाण पत्र आदि सहित श्रम परिवर्तन कार्यालय श्रावस्ती उपस्थित आने को कहा गया।
रेस्क्यू किए गए बच्चे का विवरण
विजय पांडे पुत्र निरहू निवासी कटरा थाना इकौना
टीम का विवरण-
1.श्री दिनेश कुमार विश्वकर्मा (श्रम प्रवर्तन अधिकारी श्रावस्ती)
2.प्रभारी निरीक्षक श्री प्रदीप कुमार शुक्ल एएचटीयू
3.उपनिरीक्षक श्री जोखन प्रसाद
एएचटीयू
4.उपनिरीक्षक श्री अमित सिंह थाना इकौना
5. महिला आरक्षी प्रियंका एएचटीयू
6. महिला आरक्षी प्रतिमा थाना इकौना

पत्रकार मुजम्मिल अहमद की रिपोर्ट…