भाजपाइयों ने मनाया प्रधानमंत्री का जन्म दिन…
प्रयागराज/उत्तर प्रदेश:- भारत को शक्तिशाली राष्ट्र के तौर पर दुनिया के पटल पर साबित करने वाले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 70 वें जन्मदिन को भाजपा पार्षद पवन श्रीवास्तव एवं पूर्व पार्षद नीरज गुप्ता के नेतृत्व के धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर संगम क्षेत्र में स्थित लेटे हनुमान मंदिर में भाजपा कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री की दीर्घायु के लिए पूजा अर्चना की और उनके मस्तक पर तिलक कर गरीबों को फल वितरित किया गया। इस मौके पर भाजपा पार्षद पवन श्रीवास्तव ने कहा कि कश्मीर से धारा 370 और 35ए का समापन करने वाले और अयोध्या में भव्य श्री राम मंदिर की आधारशिला रखकर प्रधानमंत्री ने नए भारत की नींव रखी है। चीन और पाकिस्तान को सबक सिखाकर प्रधानमंत्री ने दुनिया को स्पष्ट संकेत दे दिया है कि देश के राष्ट्रीय हितों से किसी भी प्रकार का समझौता नहीं किया जाएगा। ऐसे यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को ईश्वर दीर्घायु प्रदान करें। यही हम सभी राष्ट्रभक्तों की कामना है ताकि भारत पुनः अपने खोए हुए गौरव को प्राप्त कर सके।
इस दौरान कार्यकर्ताओं ने नरेंद्र मोदी जन्मदिन मुबारक हो एवं नरेंद्र मोदी जिंदाबाद भारत माता की जय तथा जय श्रीराम के नारे भी लगाए l उक्त अवसर पर योगी सत्यम महाराज, पूर्व पार्षद नीरज गुप्ता, अजीत श्रीवास्तव, विहिप नेता विनोद सोनकर, संदीप चौहान, निखिल केसरवानी, पवन केसरवानी, शैलेश सोनकर, अंकित सोनकर,संदीप चौहान निखिल केसरवानी शैलेश सोनकर अंकित सोनकर विष्णु पांडे कुशाग्र श्रीवास्तव सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे l
पत्रकार इरफान खान की रिपोर्ट…