गैंगस्टर एक्ट का अभियुक्त हुआ गिरफ्तार…
श्रावस्ती उत्तर प्रदेश* पुलिस अधीक्षक श्रावस्ती अरविन्द कुमार मौर्या द्वारा में जनपद मे अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान में अपर पुलिस अधीक्षक बी0सी0 दूबे व क्षेत्राधिकारी भिनगा हौसला प्रसाद के नेतृत्व मे प्रभारी निरीक्षक देवेन्द्र पांडेय थाना को0 भिनगा व टीम के द्वारा मु0अ0सं0 09/2020 धारा 3(1) गैंगस्टर एक्ट मे फरार अभियुक्त श्यामता प्रसाद पुत्र कृपाराम निवासी महादा पासीपुरवा दा0 इकौना देहात थाना इकौना जनपद श्रावस्ती को उसके गांव के निकट से गिरफ्तार कर जेल रवाना किया जा रहा है।
गिरफ्तारी टीम
• SHO देवेन्द्र पाण्डेय थाना कोतवाली भिनगा जनपद श्रावस्ती
• का० अश्विनी यादव थाना कोतवाली भिनगा जनपद श्रावस्ती
• का0 संजय नायक थाना कोत0 भिनगा जनपद श्रावस्ती।
पत्रकार मुजम्मिल अहमद की रिपोर्ट…