महिला का शव रेलवे ट्रैक पर मिला, 9 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज…
पुलिस ने देवर को लिया हिरासत में…
इटावा/उत्तर प्रदेश-: बढ़पुरा थाना के ग्राम मठी का पुरा निवासी एक महिला का शव इटावा-आगरा रेलवे ट्रैक पर पड़ा पाया गया। ससुरालीजन ने पति से हुए विवाद व मारपीट से कुपित होकर आज सुबह करीब सात बजे ग्राम से कुछ दूरी पर रेलवे ट्रैक पर बांदा एक्सप्रेस ट्रेन के सामने कूदकर जान देने की बात कही है। जबकि मृतका के पिता ने ससुरालीजन पर पुत्री को मारपीट करने के बाद मारकर रेलवे ट्रैक पर फेंकने का पति सहित अन्य ससुरालीजनों पर आरोप लगाया है।
ससुराल पक्ष के मुताबिक 28 वर्षीय पपीना देवी का अपने पति से आए दिन विवाद व मारपीट होती आ रही थी। मंगलवार की रात भी पति एवं अन्य ससुरालीजनों से विवाद होने के कारण पपीना देर रात घर से बाहर निकल गई थी। आज सुबह शौच को निकले ग्रामीणों द्वारा उसको ट्रैक के समीप बैठे देखा गया था। तभी कुछ समय बाद करीब सात बजे ट्रैक पर आने वाली बांदा एक्सप्रेस ट्रेन के सामने छलांग लगा दी, जिससे उसका शरीर क्षत-विक्षत हो गया और घटनास्थल पर ही मौत हो गयी। सूचना पर पहुंचे कार्यवाहक थाना प्रभारी एवं उदी पुलिस चौकी प्रभारी वीनेश कुमार सिंह द्वारा शव को कब्जे में लिया गया। सूचना पर पहुंचे मृतका के पिता हर ज्ञान कौशल निवासी भीमनगर, भिंड मध्यप्रदेश ने ससुरालीजन पर पुत्री को मारकर रेलवे ट्रैक पर डालने का आरोप लगाया है। बताया कि अप्रैल 2013 में सामर्थ्य अनुसार दहेज देकर मठी का पुरा निवासी कालीचरण के पुत्र रवि कुमार के साथ शादी की थी। पति रवि कुमार अपने स्वजनोें के साथ मिलकर अतिरिक्त दहेज मांग करके आए दिन पुत्री की मारपीट करता आ रहा था। कई बार ग्राम के चंद भले लोगों के बीच पंचायत भी हुई। पुत्री के ससुरालीजनों द्वारा आगे से कोई बात नहीं होने का भरोसा दिया गया। इसके बावजूद पुत्री को आए दिन मारने पीटने का सिलसिला चलता रहा। मंगलवार की रात में ससुरालीजनों द्वारा पुत्री पपीना को मारपीट कर हत्या करने के बाद गांव के बाहर स्थित रेलवे ट्रैक पर फेंक दिया गया है। मृतका अपने पीछे दो बच्चों में दो वर्षीय पुत्र एवं तीन वर्षीय पुत्री को छोड़ गई है। थाना पुलिस ने मृतका के देवर छोटू उर्फ प्रमोद को हिरासत में ले लिया है। पुलिस के मुताबिक पोस्टमार्टम रिपोर्ट प्राप्त होने के बाद ही मृत्यु का कारण स्पष्ट हो सकेगा। थाने में मृतका के पिता ने 9 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।
पत्रकार नितेश प्रताप सिंह की रिपोर्ट…