सिपाही रंजीत यादव मानवता की मिशाल,गरीबों व पशुओं को कराया भोजन…

सिपाही रंजीत यादव मानवता की मिशाल,गरीबों व पशुओं को कराया भोजन…

पीजीआई राजधानी में लाक डाउन के दौरान जहां समाजिक संस्थाओं व पुलिस कर्मियों ने झोपड़ पट्टी में रहने वाले लोगों को राशन वितरण करने के साथ निशुल्क भोजन कराया। वहीं पीजीआई थाने में पॉलीगान मोबाइल अपाचे में तैनात सिपाही रंजीत यादव ने लाक डाउन में मानवता की मिशाल देते हुए झोपड़ पट्टी में रहने वाले ग़रीब लोगों व पशुओं को लाक डाउन के दौरान फल व चारा खिलाने के साथ गरीबो को निशुल्क भोजन करा मानवता की मिशाल कायम की है। वहीं रंजीत यादव पुत्र नंद लाल यादव पता ग्राम उमरपुर तहसील कादीपुर जिला सुल्तानपुर ने बताया कि वह पॉलीगान मोबाइल अपाचे में पीजीआई थाने में लगभग दो साल से तैनात हैं । वह धार्मिक विचारों वाले हैं और सदा गरीबो व पशुओं के प्रति सजग रहते हैं और उनकी सेवा में सदैव तात्पर्य रहते हैं।

संवाददाता अनुराग तिवारी की रिपोर्ट…