एसएसपी के निर्देश पर साइबर सेल ने फ्राड के 90 हजार रूपए वापस कराए…

एसएसपी के निर्देश पर साइबर सेल ने फ्राड के 90 हजार रूपए वापस कराए…

इटावा/उत्तर प्रदेश-: आकाश तोमर के निर्देशन में साइबर सेल ने कार्यवाही करते हुए बैंक फ्रॉड करके निकाले गये 90 हजार रूपए वापस कराये गये। प्रभारी साइबर सेल राजीव यादव ने बताया कि 28 जुलाई को वादी विनोद त्रिपाठी नि. पुरोहितन टोला द्वारा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को सूचना दी गयी कि 27 जुलाई की शाम उसके मोबाइल नम्बर पर मोबाइल नम्बर 7878727404 से कॉल आया कि मैं सेन्ट्रल बैंक ऑफ इण्डिया का अधिकारी बोल रहा हूॅ तथा उसने मेरा एटीएम नम्बर मांगा और कहां कि बैंक के सभी खाता धारकों के एटीएम नम्बर बदले जा रहे तथा जिस पर वादी द्वारा झांसे में आकर उसे ओटीपी भी बता दिया गया। जिसके थोडे समय बाद प्रार्थी के मोबाइल नम्बर पर पैसे निकलने की लगातार 3 मैसेज आये जिसमें 49990रू., 40000रू. व 1500रू. काटकर वादी के साथ 91490रू. की धोखाधडी की गयी थी। सूचना के आधार पर एसएसपी ने आवश्यक कार्यवाही हेतु साइबर टीम को निर्देशित किया। सम्बन्ध में कार्यवाही साइबर टीम ने कार्यवाही करने पर ज्ञात हुआ कि प्रकरण फ्लिपकार्ट से ऑनलाइन बाउचर खरीदे गये थे जिसका पेमेन्ट वादी के एकाउण्ट से किया गया। साइबर टीम ने नियमानुसार कार्यवाही करते हुए वादी के एकाउन्ट से की गयी ऑनलाइन ऑर्डर किये बाउचर की बुकिंग को कैन्सिल कराकर तथा वादी के एकाउन्ट से काटे गये 90 हजार रूपये वापस किये।

पत्रकार नितेश प्रताप सिंह की रिपोर्ट…