क्यों बढ़ रहे हैं कोरोना के मामले, सीएम ने दिया जवाब…

क्यों बढ़ रहे हैं कोरोना के मामले, सीएम ने दिया जवाब…

नई दिल्ली देश की राजधानी दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस की और दिल्ली में बढ़ती कोरोना वायरस मरीजों की संख्या पर बात की।अरविंद केजरीवाल ने कहा कि कोरोना के केस बढ़ रहे हैं लेकिन चिंता करने की जरूरत नहीं है क्योंकि दिल्ली में संक्रमितों की मृत्यु दर बहुत कम हो गई है,सीएम केजरीवाल ने ये कहा-

1. दिल्ली में हालात काबू में हैं,कोरोना के मामले ज्यादा हैं लेकिन दिल्ली के अंदर मौतें कम हो रही हैं।

2. कल शुक्रवार को दिल्ली में कोरोना के 2,914 केस पाए गए और लेकिन सिर्फ 13 लोगों की मौत हुई।

3. दिल्ली में ज्यादा टेस्टिंग से ज्यादा संक्रमित मरीज समय रहते पकड़ में आ रहे हैं।डबल टेस्टिंग ही कोरोना मरीजों के ज्यादा नंबर का कारण है।कोरोना संक्रमितों के बढ़ते नंबर की ज्यादा चिंता नहीं करनी चाहिए।

4. दिल्ली में हर दिन 40,000 लोगों की टेस्टिंग हो रही हैं।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…