बारिश और बिजली के अभाव में अधमरा हुआ किसान!…
निकलते धान को पानी ना मिला तो भुखमरी के कगार पर पहुंचेगा किसान!…
कलान // शाहजहांपुर जनपद के ग्रामीण अंचलों में बारिश ना होने के कारण किसान बर्बाद हो रहा है, आए दिन लो वोल्टेज की परेशानियां झेलनी पड़ती हैं! कुछ समय पहले एक सेड्यूल बनाया था की खजुरी मे सुबह 7 से 3 बजे तक लाइट दी जाएगी, कलान तहसील के ग्रामीण अंचलों में समय-समय पर लाइट व्यवस्था बहाल की जाएगी लेकिन यह सब सिर्फ समाचार अखबारों तक ही सीमित रह गया! शेड्यूल के हिसाब से सुबह 7 से 3 बजे तक विद्युत व्यवस्था बहाल करने का किसानों को आश्वासन दिया गया था लेकिन यह सब सिर्फ हवा-हवाई साबित हो रहा है, बिजली न आने के कारण किसानों की धान की फसल सूख रही है । और जो अभी सूखने से बची है उसे देखकर किसान बेहद परेशान हैं। गरेली 1 गरेली 3 पर लाइट व्यवस्था बहुत ही ज्यादा बाधित रहती है, लेकिन ज्यादातर कलान तहसील में धान और ज्वार की फसल करते हैं किसान, लाइट भरपूर मात्रा में ना आने से किसान के सामने रोजी-रोटी का संकट पैदा होने लगा है। दूसरी तरफ आवारा छुट्टा पशु जो कि दिन-रात किसान की फसल पर तबाही मचाई रहते हैं किसान झोपड़पट्टी डाल कर भूखा प्यासा ड्यूटी देता है ! सबसे ज्यादा हालत बिजली न आने के कारण है। यहां पर बिजली न आने का समय है और जाने का नहीं! कभी-कभी तो बिजली आती है पर वोल्टेज इतनी कम होती है कि ट्यूबवेल की मोटर भी नहीं चल पाती है। किसान इस साल बर्बादी के कगार पर है। यह किसान अपना दुखड़ा सुनाए तो किसे कोई सुनने वाला तक नहीं है।
पत्रकार-दीपक कुमार की रिपोर्ट…