थानाध्यक्ष अल्लाहगंज मान बहादुर सिंह की कच्ची शराब पर बड़ी कार्यवाही…

थानाध्यक्ष अल्लाहगंज मान बहादुर सिंह की कच्ची शराब पर बड़ी कार्यवाही…

सौ लीटर कच्ची शराब, उपकरणों सहित 3 महिलाएं तथा एक ग्रामीण गिरफ्तार…

अल्हागंज कस्बे के मोहल्ला बगिया की बिहार बस्ती में पुलिस ने छापा मारकर 100 लीटर कच्ची शराब उपकरणों के साथ तीन महिलाऐं और एक ग्रामीण को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है मौके से सैकडो लीटर लहन भी नष्ट कराया गया।
शुक्रवार की सुबह मुखबिर की सूचना पर थानाध्यक्ष मान बहादुर सिंह के नेतृत्व में पुलिस ने गिहार बस्ती पर धावा बोलकर मौके से करीब 100 लीटर कच्ची शराब तथा उपकरण बरामद की है पुलिस को देख कर बस्ती में भगदड़ मच गई पुलिस बल ने वहां से राम देवी पत्नी राम निवास अनीता पत्नी नवाब तथा सुमन पत्नी मुकेश के अलावा गांव चौड़ा खुर्द निवासी वेद राम पुत्र भवानी को गिरफ्तार किया है मौके से सैकड़ों लीटर लहन भी बरामद किया गया जिसे वही नष्ट करवा दिया गया है। बताते हैं यह पहला मौका है जब इतनी भारी मात्रा में कच्ची शराब वहां से बरामद हुई है क्षेत्र में कच्ची शराब बनाकर बेचने का धंधा कुटीर उद्योग के रूप में पनप चुका है जिसे विभाग के कुछ लोगों का संरक्षण मिलता रहता था लेकिन पुलिस के द्वारा चलाए जा रहे अभियान से धंधे बाजो मेंखलबली मच गई है।

पत्रकार-दीपक कुमार की रिपोर्ट…