यौन शोषण उत्पीड़न तथा दहेज को लेकर प्रताड़ित करने पर पत्नी ने पति सहित ननंद नंदोई पर लगाया आरोप…

यौन शोषण उत्पीड़न तथा दहेज को लेकर प्रताड़ित करने पर पत्नी ने पति सहित ननंद नंदोई पर लगाया आरोप…

मोहनलालगंज पत्नी ने यौन शोषण उत्पीड़न दहेज के लिए अक्सर मारपीट को लेकर मोहनलालगंज कोतवाली में प्रार्थना पत्र देकर अपने पति अभय सिंह ननंद रूबी सुष्मिता श्रेयशी नंदोई शिवराज यादव आलोक सिंह पर दर्ज कराया मुकदमा जानकारी के मुताबिक पीड़िता का विवाह मोहनलालगंज के मऊ निवासी अभय सिंह के साथ 30 अप्रैल 2013 को हिंदू रीति रिवाज के साथ संपन्न हुआ था जिसमें पीड़िता के पिता ने गृहस्थी का सारा सामान एवं जेवर दिया था विवाह के कुछ समय पहले पति ने अभय सिंह ने जोर जबरदस्ती से 6 लाख रुपए कैश लिए थे जोकि दहेज के नाम पर लिए थे शादी के कुछ समय बाद जमीनी विवाद को लेकर पीड़िता के पति कि सहायता के लिए 2 लाख दिए इतना करने के उपरांत भी पति अभय सिंह ननंद श्रेयशी उर्फ पूजा सिंह दोनों मिलकर 2013 से प्रताड़ित मानसिक तनाव से जूझ रही है लगभग 3 साल पहले सुष्मिता सिंह उर्फ क्षमा सिंह जोकि पीड़िता के शादी के कई साल पहले शिवराज यादव के साथ भाग गई थी फिर वापस आ गई वही रूबी सिंह का भी लगातार आना जाना लगा और तीनों ने मिलकर प्रताड़ित करने लगी पति व ननंद ने मिलकर ज्यादा प्रताड़ित करने पर पीड़िता मानसिक संतुलन खो बैठी पति द्वारा अप्राकृतिक योन संबंध बनाने के लिए पीड़िता को पीड़ित करते थे और इसके लिए मारते पीटते भी थे यह कार्य शादी के पहले ही शुरू हो चुका था करीब 2 साल पहले सबसे बड़े नंदोई ने कई बार यौन शोषण करने की कोशिश भी की तथा पति से शिकायत करने पर पति व ननंद ने मारपीट की व चुप रहने के लिए बोल दिया इतना तकलीफ झेलने के बाद पीड़िता किसी तरह अपने घर में बसेरा कर रही थी वही 24 अगस्त को दहेज को लेकर पति व ननंद ने घर से निकाल दिया था कुछ दूरी जाने पर नंदोई शिवराज यादव ने बहला-फुसलाकर अपनी गाड़ी में बैठा लिया और जाकर टेंपो में बैठा दिया पीड़िता के पिता द्वारा पूछे जाने पर किसी ने कुछ नहीं बताया और पति ने स्वयं थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई 29 अगस्त को पीड़िता होशो हवास में किसी तरह थाने पहुंची और जब पुलिस द्वारा पीड़िता को उसके घर भेजा गया तो नंदो ने उसे घर में लेने से मना कर दिया और गाली गलौच करने लगी पीड़िता किसी तरह घर के बाहर ही भूखी प्यासी आपना समय काट रही थी आज नंदो ने रात में घर पर ताला लगाकर कही चली गई और सुबह लांछन लगाते हुए मारपीट गाली गलौज की और मेरा सामान बाहर फेंक दिया पीड़िता अपने परिवार के साथ थाने पहुंचकर प्रार्थना पत्र देकर शिकायत दर्ज करवाई।

संवाददाता अनुराग तिवारी की रिपोर्ट…