*पांच दिन पहले हुई लूट का अभी तक पुलिस नहीं कर सकी खुलासा*

*पांच दिन पहले हुई लूट का अभी तक पुलिस नहीं कर सकी खुलासा*

*इटावा-:* ऊसराहार खाद व्यापारी से लूट के पांच दिन बीत जाने के बाद भी अपराधियों को पकड़ना तो दूर थाना ऊसराहार पुलिस व्यापारी की तहरीर पर मुकदमा तक दर्ज नहीं कर सकी है, घटना को लेकर पुलिस अभी जांच की बात कहे जा रहीं हैं।
थाना ऊसराहार क्षेत्र के विरतिया गांव निवासी हरेन्द्र कुमार जो कि ताखा चौराहे पर खाद की दुकान किए हुए हैं दिनांक 26 अगस्त को बाइक से दुकान से घर जाते समय अज्ञात बदमाशों ने लूट लिया घटना के बाद व्यापारी बेहोश हो गया था व्यापारी से बदमाशों ने 40700 रुपये और कागजात लूट कर भाग गये घटना के बाद खेतों पर आवारा जानवरों से फसल को बचाने के लिए मौजूद किसान आ गये थे जिसके बाद व्यापारी ने अपने साथ हुई लूट की घटना की तहरीर थाना ऊसराहार पुलिस को देकर मुकदमा दर्ज कराने की गुहार लगाई थी लेकिन पुलिस घटना को संदिग्ध मान रही थी यही कारण है कि घटना के पांच दिन बाद भी अभी अपराधियों पर कार्रवाई तो दूर मुकदमा दर्ज नहीं किया गया इस सम्बंध में पीड़ित व्यापारी हरेन्द्र ने बताया कि पुलिस मुकदमा दर्ज तक करने में आनाकानी कर रही वहीं पीड़ित व्यापारी से सपा जिलाध्यक्ष गोपाल यादव ने भी मिलकर सांत्वना दी वहीं कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष उदयभान सिंह ने अपराधों को कम दिखाने के लिए मुकदमा दर्ज करने का आरोप लगाया है इस सम्बंध में प्रभारी थानाध्यक्ष प्रमोद यादव का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है, क्राइम ब्रांच की टीम ने भी जांच की है अभी मुकदमा दर्ज नहीं किया गया है।

*पत्रकार नितेश प्रताप सिंह की रिपोर्ट*