प्रेम प्रसंग के चलते हुई थी राजमिस्त्री की हत्या…
इटावा/उत्तर प्रदेश-: भरथना प्रेम प्रसंग के चलते राजमिस्त्री महिपाल की गला दबाकर हत्या कर नाला किनारे गड्ढा खोदकर शव दबाया गया, मामले में महिला व उसके पुत्र सहित 4 लोगो को जेल भेजा गया।
भरथना कोतवाली परिसर में आज पुलिस क्षेत्राधिकारी चंद्रपाल सिंह ने कोतवाल अनिल कुमार की मौजूदगी में आयोजित प्रेस वार्ता में बताया कि बीती 19 जुलाई को सरैया निवासी गोविंद ने 10 जुलाई को पिता महिपाल के लापता होने की सूचना दर्ज की गई थी,जिसे बाद में एसएसपी आकाश तोमर के आदेश के अनुपालन में बीती 22 अगस्त को धारा 364 के तहत अज्ञात के खिलाफ दर्ज किया गया, मामले की विवेचना कर रहे उपनिरीक्षक राजेन्द्र सिंह द्वारा रविन्द्र उर्फ दुंना पुत्र झण्डू निवासी नगला गिरन्द थाना भरथना के अलावा सरैया गांव के ही सतीश उर्फ छोटे पुत्र भजनलाल,संजीव उर्फ संजू पुत्र स्व. रामगोपाल व मालती उर्फ मालाश्री पत्नी भजनलाल को पूछताछ के लिए हिरासत लिया गया,पूछताछ के दौरान हिरासत में लिए गए व्यक्तियों ने महिपाल सिंह के प्रेम संबंध मालती उर्फ मालश्री से थे,जिसे मालश्री के पुत्र सतीश ने दोनों को एक साथ देख लिए जाने पर चारो ने षड़यंत्र के तहत योजना बनाकर गांव से दूर वीरेंद्र बाथम के पुत्र लल्लू के खेत मे बनी झोपडी में महिपाल को बुलाकर शराब पिलाकर नशे की हालत में गला दबाकर हत्या कर शव को नाले के किनारे पहले से खोदे गए गड्ढे में दबा दिया जाना बताया गया। अभियुक्तगणों की निशानदेही पर बीते दिवस बुधवार को उक्त स्थान पर खोदकर महिपाल का शव निकलवाया गया।मृतक महिपाल के शव की पहचान उसके पुत्र व अन्य परिवारीजनों द्वारा कपड़ो के आधार पर की गई।शव से पेंट व शर्ट बरामद हुई है। सीओ ने बताया कि महिपाल की हत्या के पीछे प्रेम प्रसंग का मामला संज्ञान में आया है। अभियुक्तगणों के खिलाफ धारा 364,302,201,120 बी के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया। मामले में अभियुक्तों की गिरफ्तारी व बरामदगी टीम में प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार, एसआई राजेन्द्र सिंह, का. मनोज कुमार, अभिषेक कुमार व नीशू मलिक शामिल रहे।
पत्रकार नितेश प्रताप सिंह की रिपोर्ट…