यूपी के स्वास्थ्य राज्य मंत्री अतुल गर्ग की कोरोना रिपोर्ट भी पाॅजिटिव आई…

यूपी के स्वास्थ्य राज्य मंत्री अतुल गर्ग की कोरोना रिपोर्ट भी पाॅजिटिव आई…

मंत्री अतुल गर्ग: कोरोना रिपोर्ट पाॅजिटिव आई 👆

मंत्री चेतन चौहान व कमल रानी वरुण की हो चुकी है मौत: नौ मंत्री आ चुके हैं कोरोना की गिरफ्त में…

कोरोना की जंग जीत चुके गृह मंत्री अमित शाह की फिर तबियत बिगड़ी, एम्स में भर्ती…

कोरोना की जंग जीत ली: अब एम्स में कराया गया भर्ती 👆    

लखनऊ। प्रदेश सरकार के एक और मंत्री कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं। स्वास्थ्य राज्य मंत्री अतुल गर्ग की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, इसके बाद उन्हे आइसोलेट किया गया है। गौरतलब है कि योगी सरकार के कई मंत्री कोरोना की चपेट में आ चुके हैं, जिसमें से दो मंत्रियों कमल रानी वरुण और चेतन चौहान की मौत हो गई थी। अतुल गर्ग ने खुद इसकी जानकारी अपने फेसबुक पोस्ट के जरिए दी और कोरोना रिपोर्ट की तस्वीर भी साझा की।
इससे पहले योगी सरकार के कुल आठ मंत्री कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। इसमें स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह, ग्राम्य विकास मंत्री राजेंद्र प्रताप सिंह उर्फ मोती सिंह, विधि एवं न्याय मंत्री ब्रजेश पाठक, जल शक्ति मंत्री महेंद्र सिंह, आयुष राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) धरम सिंह सैनी, खेल एवं युवा कल्याण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) उपेंद्र तिवारी शामिल हैं। वहीं, कोरोना संक्रमित कैबिनेट मंत्री कमल रानी वरुण और चेतन चौहान का निधन हो गया है। स्वास्थ्य राज्य मंत्री अतुल गर्ग को लेकर अब तक योगी सरकार के नौ मंत्री कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। इसके अलावा भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह, आईपीएस अधिकारी नवनीत सिकेरा समेत कई अफसर भी कोरोना पॉजिटिव पाए जा चुके हैं।
उधर देश के गृह मंत्री अमित शाह को नई दिल्ली स्थित एम्स में भर्ती कराया गया है। डाॅक्टरों की एक टीम उनकी निगरानी कर रही है। हाल ही में अमित शाह ने कोरोना से जंग जीती है, कोरोना के चलते उस समय उन्हे गुरुग्राम के मेदांता में भर्ती कराया गया था। एम्स में डाॅक्टर रणदीप गुलेरिया की अगुवाई में डाॅक्टर्स की टीम अमित शाह की हालत पर नजर बनाए हुए है। उन्हे देर रात करीब 2 बजे एम्स में भर्ती कराया गया। 2अगस्त को अमित शाह की रिपोर्ट पाॅजिटिव आई थी, परंतु 12 दिन बाद 14 अगस्त को गृह मंत्री अमित शाह की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद उन्हे मेदांता से छुट्टी दे दी गई थी।
देश में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 27 लाख से अधिक है, जिसमें 51 हजार 797 लोगों की मौत हो चुकी है। 19 लाख 77 हजार से अधिक मरीज ठीक भी हुए हैं। जबकि 6 लाख 73 हजार से अधिक एक्टिव केस है, पिछले 24 घंटे में 55 हजार से अधिक नए मामले आए हैं और 876 लोगों की मौत हुई है। (18 अगस्त 2020)

विशेष संवाददाता विजय आनंद वर्मा की रिपोर्ट, , ,