*बिजली के तारों का फैला हुआ है मक्कड़ जाल*

*बिजली के तारों का फैला हुआ है मक्कड़ जाल*

*आए दिन कोई न कोई पशु की करंट की चपेट में आने से मौत*

*पीजीआई* कल्ली एकता नगर के साहू कॉलोनी में
बिजली के तारों का मक्कड़ जाल फैला हुआ है जिसके चलते बारिश के दिनों में बिजली का करंट उतर जाने के कारण कई, मवेशियों की मौत हो चुकी है। लेकिन स्थानीय निवासियों की शिकायत के बाद भी अधिकारियों के कानों में जूं,तक नहीं रेंग रही है। शायद बिधुत विभाग को किसी बड़ी घटना का इंतजार है।

पीजीआई इलाके के कल्ली एकता नगर के साहू कॉलोनी में रहने वाले लोगों ने बताया कि
बिजली विभाग ने बिना पोल लगाएं सैकड़ों कनेक्शन लोगों को बांट दिए विधुत केबिल गलियों में लटकी हुई है जिससे रास्ता चलने वाले लोगों को करंट की चपेट में आने का खतरा बना रहता है बरसात होने से खतरा और बढ़ गया है जिसकी शिकायत उतरेठिया पावर हाउस के बिजली विभाग के जेई मनोज यादव से कर चुके हैं लेकिन अभी तक समस्या का कोई समाधान नहीं हुआ है। वहीं विधुत विभाग के अधिकारियों का कहना है कि स्थलीय निरीक्षण कर जल्द ही समस्या का समाधान हो जाएगा वहीं स्थानीय साहू साहूनी मे रहने वाले सुशील यादव, सुरेश सिंह, राजेश सिंह राहुल ने बताया कि साहू कॉलोनी में बिजली विभाग बिना को लगाए कॉलोनी के बाहर लगे एक ही पोल से सैकड़ों कनेक्शन कर दिए जो काफी दूर तक बिना पोल के तार लटक रहे हैं बरसात का मौसम शुरू हो गया है बिजली की केबल सिर में छू रही है और करंट की चपेट में आने से पहले भी कई मवेशियों की मौत हो चुकी है। लेकिन विधुत विभाग को अब भी किसी बड़ी घटना का इंतजार है।

*अनुराग तिवारी*