मोबाइल लूट करने वाले दो बदमाशों को भेजा जेल, तीसरे की तलाश जारी…
रायबरेली 11 अगस्त। मोबाइल लूट करने वाले दो बदमाशों को पकड़ कर पुलिस ने जेल भेज दिया है जबकि तीसरे की तलाश में छापेमारी जारी है। प्रेसवार्ता के दौरान क्षेत्राधिकारी इंद्रपाल सिंह ने बताया कि सेमरपहा तिराहे के निकट वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने बाइक सवार दो संदिग्ध युवकों बृजेश यादव निवासी सोहाईबाग तथा राकेश गुप्ता निवासी लालराजेंद्र नगर को पकड़ा। दोनो के पास से 15 मोबाइल, एक अदद तमंचा 315 बोर, एक अदद पर्स ,एक पैनकार्ड, 1200 रुपये नगद व एक जीवित कारतूस समेत लूट की घटना में प्रयुक्त बाइक हीरो सुपर स्पेंडर up 33 az 4183 ,बरामद की गई है। उनके एक साथी अभिषेक निवासी सोहाईबाग को पकड़ने के प्रयास जारी हैं। उनके विरूद्ध मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा गया है। बदमाशों को पकड़ने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक हरिशंकर प्रजापति, एसआई महेश यादव, एसआई जेपी यादव, आरक्षी मुकेश सिंह महेश विश्वकर्मा आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…