भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के जिलाध्यक्ष को हिन्दू आस्था के प्रतीक…

भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के जिलाध्यक्ष को हिन्दू आस्था के प्रतीक…

श्रीराम को इमाम- ए-हिन्द कहने पर फेसबुक पर मिली गर्दन कलम करने की धमकी…

बरेली/उत्तर प्रदेश भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा बरेली के जिला अध्यक्ष परवेज़ मियां द्वारा दिनांक पांच अगस्त को अयोध्या जी में श्री राम मंदिर निर्माण शिलान्यास के अवसर पर डी०डी० पुरम स्थित चौराहे पर किए गए मिष्ठान वितरण कार्यक्रम और कार्यक्रम के फ्लैक्स पर मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम को इमाम-ए-हिंद लिखे जाने पर और कार्यक्रम व फ्लैक्स की पोस्ट फेसबुक पर अपलोड किए जाने के बाद कई लोगों द्वारा अभद्र टिप्पणियां,गन्दी गालियां, और गर्दन कलम करने जैसा तालिबानी फरमान सुनाकर धमकी दी गई है।भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला अध्यक्ष डॉ परवेज़ मियां ने पांच अगस्त को अयोध्या में आयोजित श्री राम मंदिर निर्माण के शिलान्यास कार्यक्रम के अवसर पर डी०डी० पुरम स्थित चौराहे पर भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चे का मिष्ठान वितरण कार्यक्रम रखा गया था। उक्त कार्यक्रम का एक फ्लैक्स भी बनवाया गया था जिस पर मोर्चे की ओर से श्री राम जी को सम्मान देते हुए इमाम-ए-हिन्द लिखा था। गौरतलब है कि श्री राम जी को इमाम-ए-हिंद का खिताब वर्षों पहले उर्दू के मशहूर शायर अल्लामा इकबाल ने दिया था। मैंने भी यही अपने फ्लैक्स पर छपवाकर श्री राम मंदिर शिलान्यास की खुशी जाहिर करने के लिए फ्लैक्स का फोटो फेसबुक पर अपलोड कर कार्यक्रम की जानकारी दी थी। मेरे द्वारा पोस्ट डालते ही कई असामाजिक तत्व द्वारा मुझ पर अभद्र टिप्पणियां करते हुए गंदी-गंदी गालियों से नवाज़ने से लेकर गर्दन कलम करने और जान से मारने की धमकी तक दे दी गई। हमारा महान देश एक सेकुलर देश है सभी को अपने अपने विचार व्यक्त करने की आजादी है ऐसे महान देश में इस तरह के तालिबानी फरमान सुनाए जाने से कि इस कमीने की गर्दन को कलम कर शरीर से अलग कर देना चाहिए,जैसी धमकियों से देश में कट्टरपंथी तालिबानी विचारधारा के पनपने से मैं काफी आहत हूं। और बहुत ही डरा हुआ हूं कि कोई मेरी हत्या ना कर दे। मुझको यह कमेंट इसलिए किए गए हैं क्योंकि मैं सुन्नी मुस्लिम हूं और भारतीय जनता पार्टी का एक इमानदार सिपाही हूं यही बात अगर मैं श्री राम की जगह किसी और के लिए बोल देता तो शायद कोई कुछ नहीं बोलता ना ही धमकियां देता। क्योंकि मैंने श्रीराम के सम्मान में उनको ही इमाम-ए-हिंद बोला है इसीलिए मेरे ही समाज के लोग मेरा कत्ल करने की धमकियां दे रहे हैं। हमने अपर पुलिस महानिदेशक और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को लिखित शिकायती पत्र देते हुए निवेदन किया है कि ऐसी धमकियां देने वालों के विरुद्ध कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए।जिसका किया जाना न्यायहित में आवश्यक होगा क्योंकि हिंदुस्तान में किसी भी धर्म का व्यक्ति किसी भी राजनीतिक पार्टी का सदस्य बन सकता है।अपने शिकायती पत्र के साथ फेसबुक पर किए कमेंट के स्क्रीनशॉट प्रिंटआउट के रूप में संलग्न कर वरिष्ठ अधिकारियों समक्ष प्रस्तुत कि मेरी रिपोर्ट दर्ज कर इन पर कड़ी कार्रवाई करने की कृपा करें।

संवाददाता इमरान खान(अरशद पठान)की रिपोर्ट…