दबंगो ने महिला से मारपीट कर छेड़खानी की मुकदमा दर्ज…
लखनऊ आशियाना थाना क्षेत्र के औरंगाबाद में बीते शुक्रवार की दोपहर को बकाया पैसा लेने पहुचे दबंगो ने महिला के साथ छेड़छाड़ कर मारपीट की वही, बीच बचाव करने आए लोगों की लोहे की रॉड से पिटाई कर दी जिससे वह गम्भीर रुप से घायल हो गया । पीड़िता की तहरीर पर आशियाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। हरीशचंद कुमार अपने परिवार के साथ औरंगाबाद जागीर निकट पानी की टंकी के पास रहते है । हरीशचंद की पत्नी रेखा ने बताया कि शुक्रवार की दोपहर घर निर्माण का बकाया पैसा लेने अपने साथियो के साथ आए हुए थे वही,रेखा का कहना था कि ठेकेदार को पहले ही पैसा दिया जा चुका है जिस बात से नाराज होकर जेडी द्विवेदी ने अपने साथीयो के साथ छेड़खानी व मारपीट करने लगे मेरी बेटी ने फोन कर पती हरीशचंद को जानकारी दी जानकारी होने पर जब मेरे पती व उनके दोस्त आए तो दबंगो ने अपने साथी लालचंद के साथ लोहे की रॉड से हमला कर दिया जिससे एक लोग के सर पर गम्भीर चोट आ गई । पीड़िता ने आरोप लगाया कि मुकदमा दर्ज होने के बाद दबंग मुकदमा वापस ना लेने पर धमकी दे रहे है । आशियाना इंस्पेक्टर संजय रॉय ने बताया कि पीड़िता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है ।
संवाददाता अनुराग तिवारी की रिपोर्ट…