पौने दो करोड़ रुपये सहित 7 गिरफ्तार, पंचर का बहाना बनाकर गाड़ी सहित मुनीम से ले उड़ा था ड्राइवर…

पौने दो करोड़ रुपये सहित 7 गिरफ्तार, पंचर का बहाना बनाकर गाड़ी सहित मुनीम से ले उड़ा था ड्राइवर…

पीलीभीत पुलिस ने शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर घटना का किया खुलासा 7 आरोपियों को पौने दो करोड़ रुपए के साथ किया गिरफ्तार, लूटी गई लग्जरी कार की बरामदगी, पीलीभीत पुलिस ने पौने दो करोड़ रुपए के साथ छह आरोपियों को गिरफ्तार किया है जिनके पास से लूटी गई लग्जरी कार और रुपए बरामद किया गया। मामला 27 जुलाई को एक व्यापारी के मुनीम से गाड़ी पंचर होने का बहाना बनाकर गाड़ी से उतारा कर और लग्जरी गाड़ी व रुपए लेकर फरार।
प्राप्त जानकारी के अनुसार 27 जुलाई को एसपी इंटरप्राइजेज नामक सरिया कंपनी जो कि मुजफ्फरनगर में रजिस्टर्ड है जगह-जगह से पैसे का कलेक्शन जनपद गोडा,जनपद बहराइच से मुनीम ड्राइवर के साथ बरेली के लिए जा रहे थे पैसा देखकर ड्राइवर की नियत खराब हो गई और जैसे ही पीलीभीत निर्मल पेट्रोल पंप के पास पहुंचे ड्राइवर ने लग्जरी कार को ब्रेक लगाकर मुनीम से गाड़ी पंचर होने का बहाना बनाकर उनको नीचे उतार दिया और खुद कलेक्शन किया हुआ सारा पैसा और गाड़ी लेकर संदीप यादव फरार हो गया जिसकी सूचना रोहित गुप्ता ने सुनगढ़ी कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई गई मामले का पुलिस ने संज्ञान लेते हुए टीम का गठन कर मुनीम को साथ लेकर उत्तराखंड के लिए रवाना हो गए जहां घटना का मुख्य आरोपी व साथियों को गिरफ्तार कर जिनके पास से लग्जरी कार व एक करोड़ 8 लाख 65 हजार 500 रूपए बरामद किया जिसके बाद प्रकाश में आए राजू यादव उर्फ राजकुमार पुत्र राघव प्रसाद निवासी राजीव नगर थाना जिला उधम सिंह नगर उत्तराखंड को गिरफ्तार किया गया था पूछताछ में उसने बताया कि संबंधित शेष धनराशि को मुख्य अभियुक्त संदीप यादव पुत्र राज विजय सिंह निवासी लोहिया हेड जिला उधम सिंह नगर उत्तराखंड के घर से लेकर अपने भाई अनिल यादव और मित्र प्रमोद चंद्र की मदद से छुपाया है और भाई की मदद से बरामद किया जा सकता है राजू यादव की सूचना पर घटना से संबंधित गठित टीम क्षेत्राधिकारी प्रवीण मलिक के निर्देशन में राजू यादव को हमराह लेकर कस्बा खटीमा मोहल्ला राजीव नगर आए राजीव नगर में राजू यादव का बड़ा भाई अनिल यादव मौजूद मिला राजू यादव उसके भाई अनिल यादव को साथ लेकर खटीमा चौराहे के पास गांव मोहल्ले में एक बंद निर्माणाधीन मकान के पास पहुंचे दोनों ने चाबी ना होने के कारण बहाना बनाकर कमरे का ताला तोड़ दिया जहां कमरे के अंदर से एक मेहरून कलर का ट्रॉली बैग दोनों व्यक्ति ने निकाल कर दिया तथा राजू यादव व अनिल यादव की निशानदेही पर मिले ट्राली बैग को खंगाल गया तो उसमे रुपए की गिनती की गई तो कुल धनराशि 60 लाख ₹80 हजार बरामद हुए राजू यादव अनिल यादव से इस संबंध में जानकारी में बताया कि इनमें से ₹2 लाख़ प्रमोद चंद्र पुत्र राम चंद्र निवासी मेला घाट रोड वार्ड नंबर 14 कस्बा थाना जिला उधम सिंह नगर को दिए प्रमोद के पास है इस सूचना पर विश्वास करके हम पुलिसकर्मी प्रमोद की बर्तन की दुकान पर गए तो वहां चोरी किए गए रुपए के संबंध में जानकारी ली तो बताया कि मुझे ₹2 लाख़ दिए थे एक भगवा रंग के कपड़े में लपेटे हुए हैं। जिसमें पुलिस अधीक्षक द्वारा बताया गया कि अब तक जो रुपया बरामद हुआ है सुने पूछताछ की गई आपका लिखित में कितना रुपया है तो स्पष्ट जवाब ना दे पाने के कारण पुलिस अधीक्षक ने कहा यदि से अधिक रुपए है आपका तो आप बताइए उसको भी दिलाने का प्रयास किया जाएगा फिलहाल अभी तक इसमें तक टोटल रुपए एक करोड़ 73 लाख ₹45 हज़ार 500 रुपयों की बरामदगी हुई है।

🚀गिरफ्तार अभियुक्त 31 जुलाई को
संदीप सिंह यादव पुत्र राघव प्रसाद यादव निवासी राजीव नगर कस्बा व थाना खटीमा जिला उधम सिंह नगर,शिव सिंह उर्फ शंकर धानुक पुत्र हर सिंह निवासी थाना खटीमा जनपद उधम सिंह नगर,भरत चंद्र पुत्र गणेश चंद्र थाना खटीमा जनपद उधम सिंह नगर, दीवान सिंह पुत्र हर सिंह थाना खटीमा जनपद उधम सिंह नगर,
🚀निशानदेही पर बाकी तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया
राजू उर्फ राजकुमार यादव,अनिल कुमार यादव पुत्रगढ़ राघव प्रसाद यादव निवासी कस्बा खटीमा थाना खटीमा जिला उधम सिंह नगर , प्रेमचंद्र पुत्र रामचंद्र मेला घाट वार्ड नंबर 14 कस्बा थाना खटीमा जिला उधम सिंह नगर।

पत्रकार मुस्तकीम मलिक की रिपोर्ट…