बीएड प्रवेश परीक्षा जनपद के 7 परीक्षा केन्द्रों पर होगी आयोजित…
रायबरेली 06 अगस्त। जिलाधिकारी शुभ्रा सक्सेना ने निर्देश दिये है कि बीएड पाठ्यक्रम शैक्षिक सत्र 2020-22 के प्रवेश हेतु संयुक्त प्रवेश परीक्षा-2020 में प्रवेश हेतु संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद, उत्तर प्रदेश द्वारा जनपद के निर्धारित विभिन्न 7 परीक्षा केन्द्रो पर 9 अगस्त रविवार को कोविड-19 कोरोना वायरस के दृष्टिगत रखते हुए परीक्षा को निर्विघ्न, नकलविहीन व शान्तिपूर्वक सकुशल सम्पन्न कराने की समुचित तैयारियां दुरूस्त रखी जाये। जिसकी तैयारियां पूरी तरह से व्यवस्थित रहें। परीक्षा केन्द्रों पर पानी, बिजली, शौचालय के साथ ही सोशल डिस्टेसिंग, मास्क सेनेटाइजर आदि व्यवस्थाओं को दुरूस्त रखा जाये। बीएड प्रवेश परीक्षा दो पालियों पर 9 अगस्त 2020 को प्रथम पाली प्रातः 09ः00 से 12ः00 बजे तक तथा द्वितीय पाली सायं 2ः00 बजे से 5ः00 बजे तक 7 परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित की जायेगी।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…