अपहरण बलात्कार केस दर्ज, अब में मिल रही धमकियां, एसपी से गुहार…
रायबरेली 06 अगस्त। सरेनी थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम रासी गांव के एक पीड़ित युवक ने बीते दिनों अपनी पुत्री के अपहरण व बलात्कार पर जय गंगा नैया सराय बैरिहा खेड़ा के सत्यम व मुक्की सहित अन्य के खिलाफ सरेनी थाने में अ.स.249/2020 में एक 376डी, 342,363,506 पास्को सहित एससीएसटी का मुकदमा पंजीकृत कराया था जिसमे सत्यम सिंह व पूसी पंडित जेल में बंद है। जिसके बाद से पीड़ितों को लगातार जान माल के नुकसान सहित जान से मारने की धमकियां मिल रही है। पीड़ित ने एसपी से जानमाल सुरक्षा की गुहार लगायी है।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…