स्वास्थ्य विभाग की मिली भगत से जनपद में फलफूल रहे अवैध नर्सिगहोम, जिम्मेदार मौन…

स्वास्थ्य विभाग की मिली भगत से जनपद में फलफूल रहे अवैध नर्सिगहोम, जिम्मेदार मौन…

झोलाछाप के इलाज से मरने वाले मरीजों का जिम्मेदार कौन…

युनानी की आड़ मे वगैर रजिस्ट्रेशन का नर्सिगहोम के पीछे किसकी सह…

रायबरेली 06 अगस्त। जनपद भर में फर्जी नर्सिंग होम की बाढ़ आ गई है वही कोविड-19 के दौर में यह नर्सिंग होम तीमारदारों से मोटी रकम वसूल रहे हैं। आखिर जनपद भर में चल रहे हैं नर्सिंग होम का जिम्मेदार कौन आखिर जिलाधिकारी क्यों नहीं देती ऐसे नर्सिंग होम ऊपर कार्यवाही का आदेश ऐसे तमाम सवाल जनपद के लोगों के दिमाग में कौंध रहे हैं। खीरों क्षेत्र में कुछ ही महीनों में आधा दर्जन के लगभग अवैध नर्सिंग होम खुल गए तमाम खबरों के बावजूद भी मुख्य चिकित्सा अधिकारी सहित आला अधिकारियों के कानों में जूं तक नहीं रेंगी। आखिर ऐसा क्यों! वही ऊंचाहार नगर मे अवैध नर्सिंग संचालन मे बड़ी लापरवाही सामने आई है जिसमे जांच टीम के जांच के दौरान एक क्लीनिक संचालक के द्वारा बड़ी लापरवाही बरता जाना पाया गया क्योकि क्लीनिक को युनानी चिकित्सक के नाम से रजिस्टे्शन किया गया जिसका अवधि सन् 2010 को समाप्ति होने के बाद अभी तक युनानी चिकित्सक द्वारा भी रीनिवल भी नही करवाया गया है। जिसकी जांच रिपोर्ट स्थानीय अधिकारियो के द्वारा सीएमओ को भेजा गया है। यह नर्सिगहोम नगर के पुरानी पेट्रोल पंप के निकट राजपाली क्लीनिक संचालित है। जिसका रजिस्ट्रेशन खत्म है, जांच टीम की रिपोर्ट को सीएमओ व अन्य उच्चाधिकारियो को भेज दिया गया है।जिसमे सीएमओ के आदेश के बाद अग्रिम कार्यवाही किया जाएगा।

पूर्व में सांसद मीडिया प्रभारी ने की शिकायत

रायबरेली। जिला कौशाबी के सांसद विनोद सोनकर के मीडिया प्रभारी भपेन्द्र पाण्डेय के द्वारा जिले के उच्चाधिकारियो को शिकायत करके झोलाछाप चिकित्सक के द्वारा इलाज क्लीनिक मे किए जाने समेत कई गंभीर आरोप लगाए थे। जिसमें सीएमओ ने सीएचसी अधीक्षक ऊंचाहार से रिपोर्ट जांच करके मांगी।जिसके बाद सीएचसी अधीक्षक ने सीएचसी के चिकित्सक डा महमूदअख्तर, डा एम0के0 शर्मा व स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी डा शुभकरन के नेतृत्व मे तीन सदस्यीय टीम गठित किया।जिसमे गठित टीम ने जब राजपाली क्लीनिक की जांच किया तो वहां पर एलोपैथिक दवा न करने व भर्ती मरीजो को न किए जाने को पाया क्योकि युनानी चिकित्सक के नाम पर क्लीनिक का रजिस्ट्रेशन था।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…