अब धान की पराली से जहरीली नहीं होगी जिले की हवा कृषि विभाग से मिलेगा अनुदान…
बरेली/उत्तर प्रदेश धान की पराली अब पर्यावरण के लिए मुसीबत नहीं बनेगी। खेतों में पराली जलाने से रोकने के लिए कृषि विभाग ने विस्तृत कार्ययोजना तैयार की है। इसके तहत किसानों को अनुदान देकर पराली जलाने से रोका जाएगा।फसल कटने के बाद बचे तने (पराली) का निपटान खासा मुश्किल होता है। अधिकांश किसान खेत में ही आग लगा कर इन अवशेषों का निपटान करते हैं। इससे जहां एक ओर वातावरण में प्रदूषण का स्तर बढ़ता है दूसरी ओर खेतों की उर्वरा शक्ति भी नष्ट होती है। पराली जलाने से रोकने के लिए कृषि विभाग हर साल अभियान चलाता है। इसके तहत किसानों को जागरूक करने के साथ साथ कठोर कानून भी बनाए गए हैं। पराली जलाने पर एफआईआर तक का प्रावधान है। इसके बावजूद पराली जलाने पर अब तक पूरी तरह से रोक नहीं लग पाई है। ऐसे में इस साल किसानों को पराली जलाने से रोकने के लिए अनुदान पर पराली नष्ट करने वाले कृषि यंत्र मुहैया कराने की योजना बनाई गई है| योजना के अंतर्गत किसानों को 12 तरह के यंत्र दिए जाएंगे। जिनमें पैडी स्ट्रा चॉपर, हैप्पीसीडर, रोटरी स्लेसर, सुपर एसएमएस सिस्टम, श्रब मास्टर, जीरोटिल सीडकम फर्टीड्रिल, मल्चर
श्रेडर, रिवर्सिबल एमबी प्लाऊ शामिल हैं। उपनिदेशक कृषि अशोक कुमार ने बताया कि
किसानों को पराली प्रबंधन के अनुदान पर कृषि यंत्र देने की योजना बनाई गई। इसके लिए आवेदन भी शुरू करा दिये गए हैं। इच्छुक किसान ऑनलाइन आवेदन कर यंत्र ले सकते हैं
संवाददाता-इमरान खान(अरशद पठान) की रिपोर्ट…