अपर जिला कृषि अधिकारी मेराज अहमद ने कृषि खाद ब बीज के दुकानों के लिए सेम्पल…

अपर जिला कृषि अधिकारी मेराज अहमद ने कृषि खाद ब बीज के दुकानों के लिए सेम्पल…

मिर्ज़ापुर। कस्बे में अपर जिला कृषि अधिकारी ने खाद,बीज और पेस्टिसाइड की दुकान में छापेमारी कर मोनो जिंक का सैंपल लिया। इसी दुकान का स्वामी पिछले शुक्रवार को एसडीएम और अपर जिला कृषि अधिकारी के आ जाने की सूचना पर दुकान बन्द कर भाग गया था। अधिकारी बन्द दुकान की फोटोग्राफी करके लौट गए थे। तब कृषि अधिकारी पर छापे की सूचना लीक कर देने के आरोप लगे थे।

कस्बे में अपर जिला कृषि अधिकारी मेराज अहमद ने मेन रोड पर स्थित वर्मा खाद भण्डार में छापेमारी कर मोनो जिंक का सैंपल लिया। जिस समय अपर कृषि अधिकारी जिंक का सैंपल ले रहे थे,उसी समय दुकान के पिछले दरवाजे से 280 रूपये ब्लैक में यूरिया खाद की बिक्री हो रही थी। किसानों ने कृषि अधिकारी को पिछले दरवाजे से यूरिया की ब्लैक किये जाने की सूचना दी। फिर भी कृषि अधिकारी किसानों की शिकायत को अनसुना कर दूसरी दुकान की जाँच करने चले गए।इस सम्बन्ध में अपर जिला कृषि अधिकारी मेराज अहमद का कहना है कि पिछले दरवाजे से यूरिया की कालाबाजारी की शिकायत की जांच वे वापसी में आकर करेंगे। क्षेत्र में कहीं यूरिया की ब्लेक नहीं होने दी जायेगी।

पत्रकार सतीश चंद्र की रिपोर्ट…