बारिश में कट रही कब्रिस्तान की भूमि, विधायक से मांग…

बारिश में कट रही कब्रिस्तान की भूमि, विधायक से मांग…

इटावा/उत्तर प्रदेश-: चकरनगर बारिश में कट रही कब्रिस्तान की भूमि को लेकर तकिया के लोगों ने क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि से समतलीकरण कराते हुए बाउंड्री वाल की मांग की।कब्रिस्तान की जगह में आधा सैकड़ा शव दफनाने के बाद जगह का आभाव हो गया। पीडित समुदाय के लोगों ने पेयजल की बड़ी समस्या बताई।
रविवार को चकरनगर में क्षेत्रीय विधायक सावित्री कठेरिया से तकिया निवासी मास्टर सज्जाक अली, छोटे अली, पप्पू अली, सोनू अली, राजे अली सहित दर्जनों मुस्लिम समुदाय के लोगों ने बस्ती के समीप पड़ी कब्रिस्तान की भूमि का समतलीकरण, बाउंड्री वाल तथा पेयजल की समस्या का निदान करने की मांग की। ग्रामीणों ने बताया कि करीब सात वर्ष पूर्व कम बस्ती होने के कारण तकिया में ही शव दफनाये जाते थे। जनसंख्या बढ़ी तो बस्ती से करीब पांच सौ मीटर दूर कब्रिस्तान की जगह में शव दफनाने लगे। जिसमें मनिहार और सैय्यद के परिवार से लगभग आधा सैकड़ा शव दफनाये जा चुके है। जिनमें कच्ची के अलावा दो पक्की कब्र बनीं हुई है। उपरोक्त ग्रामीणों ने बताया कि बारिश के चलते मिट्टी का कटान हो रहा है और इसी के साथ कच्ची कब्र भी पानी में कट रहीं है। उक्त संदर्भ में मास्टर सज्जाद अली ने बताया कि कम बस्ती होने के कारण आज के सात साल पूर्व तकिया में ही सभी शव दफनाये जाते थे, लेकिन चांदई मौजा में उसी समय से कब्रिस्तान की जगह पड़ी थी। तहसीलदार जगदीश सिंह ने बताया कि कब्रिस्तान तो दूसरी जगह बना हुआ है। वहां शव दफनाए गए हैं। लेकिन अभिलेखों में दर्ज है या नहीं इस बात की जांच की जा रही है।

पत्रकार नितेश प्रताप सिंह की रिपोर्ट…