टनकपुर इंडो नेपाल सीमा विवाद पर दोनों देशों के अधिकारियो ने किया विवादित स्थल का निरीक्षण…
टनकपुर इंडो नेपाल सीमा विवाद पर दोनों देशों के अधिकारियों में हुई वार्ता,एसएसबी अधिकारियों ने दो से तीन दिनों में नो मेंस लेंड से तारबाड़ हटाने की नेपाल के अधिकारियों से कही बात,नेपाल प्रशासन ने नेपालियों द्वारा किये तारबाड़ को हटाने का भारतीय प्रशासन को दिया आश्वाशन बीते रोज टनकपुर ब्रहमदेव सीमा पिलर 811 के स्थान पर नेपाली नागरिकों ने किया था तारबाड़ का प्रयास,एसएसबी के जवानों ने रोका था नो मेंस लेंड पर नेपालियों का अतिक्रमण,नेपाली नागरिकों ने टनकपुर इंडो नेपाल सीमा पर जमकर किया था हंगामा,नो मेंस लेंड पर नेपालियों द्वारा अतिक्रमण कर लगाए गए तारबाड़ व पिलर हटाने पर बनी सहमति,
पत्रकार मुस्तकीम मलिक की रिपोर्ट…