ए0टी0एम0 कार्ड का ‘क्लोन’ तैयार कर अवैध तरीके से खाता धारकों के खाते से रूपये निकालने वाले अन्तरप्रान्तीय गिरोह के 02 सदस्य गिरफ्तार…

ए0टी0एम0 कार्ड का ‘क्लोन’ तैयार कर अवैध तरीके से खाता धारकों के खाते से रूपये निकालने वाले अन्तरप्रान्तीय गिरोह के 02 सदस्य गिरफ्तार…

एसटीएफः ए0टी0एम0 कार्ड का ‘क्लोन’ तैयार कर अवैध तरीके से खाता धारकों के खाते से रूपये निकालने वाले अन्तरप्रान्तीय गिरोह के 02 सदस्य गिरफ्तार ‘क्लोनिंग मशीन (स्किमर)’ ‘ए0टी0एम0 मैगनेटिक कार्ड रीडर, लैपटाप, 05 ए0टी0एम0 कार्ड, ब्लूटूथ डोंगल, ए0टी0एम0 के कैश डिस्पेंसर में फॅसाने वाला हस्त निर्मित उपकरण व रूपये 14,250/- नगद बरामद।
प्रतापगढ़ 22 जुलाई। दिनांक-22.07.2020 को एस0टी0एफ0 फील्ड इकाई, प्रयागराज को जनपद प्रतापगढ़ के थाना लालगंज क्षेत्र से कार्ड का ‘क्लोन’ तैयार कर खाता धारकों के खाते से रूपये निकालने वाले अन्तप्र्रान्तीय गिरोह के 02 सदस्यों को गिरफ्तार करके उनके कब्जे से 01 अदद लैपटाप, क्लोनिंग मषीन, कार्ड रीडर, कार्ड राइटर, ब्लूटूथ डांेगल व 14,250 रूपये नकद बरामद करने में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त हुई।

गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरणः-

1- पंकज कुमार यादव पुत्र विजय कुमार यादव, निवासी सराय लोहग राय, थाना जेठवारा, जनपद प्रतापगढ़।
2- रेहान खान पुत्र रखनुद्दीन निवासी ग्राम पूरे धूप खटवारा, थाना जेठवारा, जनपद प्रतापगढ़।

बरामदगीः-
1- 01 अदद टाटा नेक्सान कार नं0 क्स् 8 ब्।ल् 8677।
2- 01 अदद लैपटाप।
3- 01 अदद कार्ड राइटर ठज्डैत्/स्कैनर मय केबिल।
4- 01 अदद ब्लूटूथ डोंगल।
5- 04 अदद मोबाइल फोन।
6- 05 अदद ए0टी0एम0 कार्ड।
7- 01 अदद आधार कार्ड।
8- 01 अदद पैनकार्ड।
9- 02 अदद हस्त निर्मित चिमटी।
10- नकद 14,250/- रूपया।

गिरफ्तारी का स्थान/दिनंाक  

जनपद प्रतापगढ़ के थाना लालगंज क्षेत्र में रानीगंज कैथोला स्थित एस0बी0आई0 ए0टी0एम0/दिनंाक-22.07.2020
एस0टी0एफ0 उ0प्र0 को विगत कुछ दिनांे से विभिन्न बैंकों के ए0टी0एम0 कार्ड की क्लोनिंग करके खाता धारकों के खाते से पैसा निकाल लेने वाले गिरोहों के बारे में सूचनाएँ प्राप्त हो रही थीं। इस सम्बन्ध में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, एस0टी0एफ0 उ0प्र0, लखनऊ द्वारा एस0टी0एफ0 की विभिन्न इकाईयों/टीमों को अभिसूचना संकलन एवं कार्यवाही हेतु निर्देषित किया गया था, जिसके अनुपालन में एस0टी0एफ0 फील्ड इकाई, प्रयागराज की टीम द्वारा अभिसूचना संकलन की कार्यवाही की जा रही थी।
आज दिनंाकः-22.07.2020 को फील्ड इकाई, प्रयागराज की टीम जनपद प्रतापगढ़ में आपराधिक अभिसूचना संकलन में व्यस्त थी। इसी दौरान मुखबिर से ज्ञात हुआ कि ए0टी0एम0 कार्ड का क्लोन तैयार कर खाता धारकों के खाते से रूपया निकालने वाले गिरोह के 02 सदस्य ैठप् ।ज्ड रानीगंज कैथोला, लालगंज के पास मौजूद है और ।ज्ड यूजर को निषाना बनाकर संगीन वारदात को अंजाम देने की फिराक में है। मुखबिर द्वारा दी गई सूचना पर विष्वास करके निरीक्षक श्री अतुल कुमार सिंह व निरीक्षक श्री के0सी0 राय के नेतृत्व में उ0नि0 श्री रणेन्द्र कुमार सिंह एवं आरक्षी संतोष कुमार की टीम द्वारा मुखबिर के बताए हुए स्थान पर पहुँचकर आवष्यक बल प्रयोग कर उपरोक्त अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया गया।
पूछताछ के दौरान गिरफ्तार अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि वह सभी जनपद प्रतापगढ़ के रहने वाले हैं और पिछले कई वर्षों से गिरोह बनाकर लोगों को झांसा देकर उनका ए0टी0एम0/डेबिटकार्ड हथियाकर, फर्जी तरीके से उसका ‘क्लोन’ तैयार कर लोगों के खाते से पैसा निकालने का काम कर रहे हैं। अभियुक्तों ने बताया कि वह लोग ऐसे ए0टी0एम0 बूथ की तलाष करते है, जहाँ पर ‘गार्ड’ नियुक्त न
हो और पैसे निकालने वालों की भीड़ रहती हो। गिरोह के सदस्य ऐसे लोगों को निषाना बनाते है, जो देखने में कम पढे़ लिखे हो। गिरोह के सदस्य ऐसे व्यक्ति के पीछे खड़े हो जाते हैं और मदद करने के नाम पर किसी तरह से ए0टी0एम0/’डेबिटकार्ड’ हाथ में लेकर पहले से अपने पास छुपाए ‘ए0टी0एम0 कार्ड स्किमर’ से उस ‘कार्ड’ को ‘स्कैन’ कर लेते हैं। गिरोह का दूसरा सदस्य इसी बीच ‘कार्ड’ का ‘पिनकोड’ देख लेता है। बाद में ‘स्किमर’ को लैपटाप से जोड़कर सम्बन्धित ‘कार्ड’ का ‘डाटा’ लैपटाप मे ‘ट्रान्सफर’ कर दिया जाता है। तत्पष्चात ए0टी0एम0 ‘कार्ड रीडर’ को लैपटाप से ‘कनेक्ट’ कर किसी भी ‘कार्ड’ को ‘स्वैप’ करके ‘क्लोन’ तैयार कर लिया जाता है। लैपटाप में ‘कार्ड’ का ‘डाटा रीड’ करने और ‘क्लोन’ बनाने के लिए ‘साफ्टवेयर’ पहले से ‘इंस्टाल’ रहता है। इसके बाद गिरोह के सदस्य उक्त ‘कार्ड’ और ‘पिनकोड’ के माध्यम से किसी भी ए0टी0एम0 बूथ से पैसा निकाल लेते हैं। एक ही ‘कार्ड’ पर अलग-अलग बार कई ए0टी0एम0/’डेबिट कार्ड’ का ‘क्लोन’ तैयार किया जा सकता है। ‘कार्ड’ पर असली खाता धारक का नाम व कार्ड नम्बर अंकित दिखायी देगा, किन्तु ‘ए0टी0एम0 मषीन’ में वह ‘कार्ड’ और उसका विवरण दिखेगा जिसका ‘क्लोन’ तैयार किया गया है। अभियुक्तों ने बताया कि उक्त ‘स्कैनर, कार्ड रीडर’ व ‘साफ्टवेयर’ युक्त लैपटाप उन्होंने आन लाइन खरीदा है। हस्त निर्मित उपकरणों के सम्बन्ध में अभियुक्तों ने बताया कि इसका प्रयोग वह ए0टी0एम0 मषीन के कैष डिस्पेंसर में कैष निकासी को बाधित करने के लिए करते हैं। कस्टमर जब मषीन में कार्ड लगाकर और पिन दबाकर कैष निकासी प्रक्रिया को प्रासेस करता है, तो कैष टेª से पैसा निकलकर डिस्पेंसर तक तो आता है किन्तु उक्त हस्तनिर्मित उपकरण फॅसे होने के कारण मषीन के बाहर नहीं आ पाता है। कस्टमर तकनीकी गड़बड़ी समझकर बाहर चला जाता है। इसके बाद अभियुक्त लोग सलाई को मोड़कर बनाये गए हुक के माध्यम से उक्त उपकरण को बाहर निकाल लेते है, साथ में फॅसा हुआ पैसा भी बाहर आ जाता है। अभियुक्तों ने स्वीकार किया की इस तरह’ फ्राड’ करके वह लोग अब तक लाखों रूपए का अवैध धन कमा चुके हंै।
गिरफ्तार अभियुक्तों को थाना लालगंज, जनपद प्रतापगढ़ में मु0अ0सं0-470/2020  धारा-419/420/467/468/471 भादवि 65/66डी/72 आई0टी एक्ट में दाखिल किया गया है। अग्रिम विधिक कार्यवाही स्थानीय पुलिस द्वारा की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्त रेहान खान का ज्ञात आपराधिक इतिहास

क्र0सं0 मु0अ0सं0 धारा थाना जनपद
1. 233/19 147/148/149/307/34 भादवि व 7 सी0एल0ए एक्ट जेठवारा प्रतापगढ़
2. 414/19 2/3 उ0प्र0 गैंगस्टर एक्ट जेठवारा प्रतापगढ़
3. 470/20 419/420/467/468/471 भादवि 65/66डी/72 आई0टी एक्ट लालगंज प्रतापगढ़

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…