जिला अधिकारी ने लोक भारती संस्था को प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित…
शाहजहाँपुर- जिलाधिकरी इन्द्र विक्रम सिंह ने कलेक्ट्रेट सभागार मे लोक भारती संस्था को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया है। इस दौरान उन्होने बताया है कि लोक भारती संस्था द्वारा ग्रामीण क्षेत्र में व्यापक जन सम्पर्क करते हुए तथा जन सहभागिता करते हुए गौ आधारित प्राकृतिक खेती के प्रशिक्षण उसकी तकनीकी के प्रचार-प्रसार एवं कृषको को व्यावहारिक प्रशिक्षण देकर लोगो को प्रेरित किया है।
जिला अधिकारी ने बताया कि लोक भारती संस्था द्वारा निराश्ररित गौवंश आश्रय स्थलों में भी अपने स्वयं सेवकों के माध्यम से प्रबन्धन तथा अनेक गौ उत्पाद बनाये जाने का कार्य किया है।
उन्होने बताया कि लोक भारती संस्था द्वारा जनपद में वर्षा जल संचयन तथा प्राकृतिक जन स्त्रोतो के प्रबन्धन की दिशा में भी इस संस्था ने महत्वपूर्ण कार्य किया है, जिसके अन्तर्गत भैंसी नदी के पुर्नजीवन के लिए किये गये प्रयास तथा पौराणिक भद्रशीला नदी के किनारे स्थित कूप एवं अन्य जल स्त्रोतो को संरक्षित एवं पुर्नजीवित करने की दिशा में भी कार्य किया जा रहा है, जो एक सराहनीय कार्य है।
पत्रकार- दीपक कुमार की रिपोर्ट…