बेरोजगारी के चलते लोगों ने घिनौनी हरकतें करना शुरु कर दी…

बेरोजगारी के चलते लोगों ने घिनौनी हरकतें करना शुरु कर दी…

बेरोजगारी के चलते लोगों ने घिनौनी हरकतें करना शुरु कर दी जिसको देखते हुए आज कोतवाली खटीमा में श्री गुड्डू साहनी द्वारा 19 तारीख को तहरीर दी कि कुछ अज्ञात लोगों ने नौसर पटिया पूल के पास तमंचा दिखा कर के उनका मोबाइल फोन लूट लिया है।ऊक्त तहरीर के आधार पर थाना हाजा पर FIR NO 168/2020 U/S 392/506 IPC पंजीकृत किया गया।चौकी मझोला कोतवाली खटीमा पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए दिनांक 19/07/2020 को मुखबिर की सूचना पर नौसर पूल से 02 अभियुक्तगणों क्रमशः जसप्रीत सिंह उर्फ काके पुत्र हरबंश सिंह निवाशी पोलिगंज कोतवाली खटीमा जिला उधम सिंह नगर उम्र 20 वर्ष तथा मनप्रीत सिंह उर्फ मन्नु पुत्र बलवंत सिंह निवासी टांडा विजेशी थाना न्यूरिया जिला पीलीभीत उम्र 19 वर्ष को मय मोटरसाइकिल के गिरफ्तार किया गया।अभियुक्त मनप्रीत उपरोक्त के कब्जे से मुकदमा वादी से लूटा गया मोबाइल सैमसंग तथा अभियुक्त जसप्रीत से 01 अदद तंमचा 315 बोर नाजायज़ तथा 01 अदद ज़िंदा कारतूस बरामद हुआ।अभियुक्त जसप्रीत के विरुद्ध अलग से 25 आर्म्स एक्ट के मुकदमा पंजीकृत कराया गया।

गिरफ्तार अभियुक्तगण- (1)-जसप्रीत सिंह उर्फ काके पुत्र हरबंश सिंह निवाशी पोलिगंज कोतवाली खटीमा जिला उधम सिंह नगर उम्र 20 वर्ष
(2)- मनप्रीत सिंह उर्फ मन्नु पुत्र बलवंत सिंह निवाशी टांडा विजेशी थाना न्यूरिया जिला पीलीभीत उम्र 19 वर्ष

बरामद मालः- मुकदमा वादी का 01 अदद मोबाइल सैमसंग एवं 01 अदद तमंचा 315 बोर मय 01 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर एवं घटना में प्रयुक्त मोटरसायकल हीरो स्पेलण्डर

पुलिस टीमः-
(1)-उप0 नि0 सुरेन्द्र प्रताप बिष्ट प्रभारी चौकी मझोला
(2)- कांस्टेबल सुरेश चंद्र
(3)- कांस्टेबल यशपाल अदि

पत्रकार मुस्तकीम मलिक की रिपोर्ट…