प्रवक्ता चयन में सूबे को टाप करने वाले गरीब परिवार की विशिष्ट प्रतिभा को टीम सदभावना ने फूलमाला पहनाकर सम्मानित किया…

प्रवक्ता चयन में सूबे को टाप करने वाले गरीब परिवार की विशिष्ट प्रतिभा को टीम सदभावना ने फूलमाला पहनाकर सम्मानित किया…

श्रावस्ती उत्तर प्रदेश आयोग द्वारा प्रवक्ता चयन में सूबे को टाप करने वाले सतेन्द्र त्रिपाठी के गांव वैनी में जाकर ,टीम सदभावना ने फूलमाला, पीताम्बर व सम्मान राशि भेंट कर ,गरीब परिवार की इस विशिष्ट प्रतिभा को सम्मानित किया।
गिनीज बुक में दर्ज श्री अनिल त्रिपाठी ने सम्मान सभा का संचालन किया । अध्यक्षता पूर्व प्रधान पण्डित दिवाकर ने किया। कोरोना के मद्देनजर ,ब्राम्हण समाज के इस बड़े व मशहूर गांव के केवल लब्ध प्रतिष्ठित विद्वत जनों को ही आमंत्रित किया गया था। सदभावना ने अपने सम्बोधन में कहा कि प्रतियोगिता के इस दौर में inter classesमें 90%से कम अंक अर्जित करने वाले बच्चों को विप्रजन हुनरमंद की ट्रेनिंग दिलाकर,-स्वरोजगार के क्षेत्र में उन्हें अपना Carrier देखने का अवसर दे। गांव के बच्चों को, पढ़ाई के मामले में ,सतेन्द्र जैसी कड़ी मेहनत कराने का ,अभिभावकों को संकल्प दिलाया गया। विशेश्वर गंज ब्लॉक के सदभावना संयोजक श्री राकेश तिवारी व पयागपुर के श्री अनूप उपाध्याय ,अनिरुद्ध जायसवाल ,गिलौला के रोहित कुरील , व इकौना के मंशाराम शुक्ल मुख्य रूप से उपस्थित रहे ।

पत्रकार मुजम्मिल अहमद की रिपोर्ट…