शराबी पति के जुल्म से परेशान होकर पत्नी थाने पहुंची,पुलिस पर मदद ना करने का लगाया आरोप…

शराबी पति के जुल्म से परेशान होकर पत्नी थाने पहुंची,पुलिस पर मदद ना करने का लगाया आरोप…

बरेली/उत्तर प्रदेश किला थाना क्षेत्र में रहने वाली ज़रीना ने बताया की उसका मायका जनपद पीलीभीत के हाथी खाना मोहल्ले का है।उसका पति इमरान निवासी रेती चौराहा जवाहर पैलेस के पास मतलूब के मकान में किराए पर रहता है। प्रार्थनी के पति इमरान खान की पहली पत्नी अमरीन उसके गलत बर्ताव और शराब पीने की आदत के कारण उसको छोड़ कर जा चुकी है। मैं उसकी दूसरी पत्नी हूं। लेकिन निकाह से पहले मुझे व मेरे परिवार वालों को उसके शराब पीने के आदी होने की कोई जानकारी नहीं थी।महिला ने अपने पति पर आरोप लगाते हुए कहा कि मेरे साथ मेरा पति शराब के नशे में मारपीट करता है।व तरहां तरहां के गलत इल्ज़ाम लगाता है।इसके अलावा गलत काम करने को भी बोलता है। आज ही पति द्वारा मारपीट करने पर मैंने 100 नंबर पर पुलिस को कॉल लगाई लेकिन 100 नंबर पुलिस ने मेरी कोई मदद नहीं की। महिला ने बताया मेरा पति कहता है कि पुलिस में शिकायत करने से कुछ नहीं होगा।मैं पुलिस को पैसा देता हूं फल फ्रूट पहुंचाता हूं।आज पति द्वारा मारपीट करने पर किसी तरह जान बचाकर महिला नें थाने पहुंचकर पति के खिलाफ तहरीर देने की कोशिश की। तहरीर में महिला ने लिखा था। कि मैं अपने पति द्वारा मारपीट कर सताए जाने पर मायके जा रही हूं।महिला को डर था कि उसके पति की पुलिस से सांठगांठ है कहीं वह उस पर कोई सामान नग़दी या जेवर ले जाने का झूठा इल्जाम ना लगा दे। इसीलिए महिला लिखित में तहरीर देना चाहती थी।लेकिन क़िला थाने में महिला की तहरीर नहीं ली गई। इससे शुब्ध होकर महिला रोती बिलखती हुई अपने मायके पीलीभीत चली गई।

पत्रकार-इमरान खान(अरशद पठान)की रिपोर्ट…