इज्ज़त नगर पुलिस की मुस्तैदी से गिरफ्त में आए कुख्यात चोर, क्षेत्र में मचा रखा था चोरियों का आतंक…
बरेली/उत्तर प्रदेश थाना इज्जतनगर बरेली पुलिस द्वारा चार चोर अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से लगभग चार लाख रूपये का चोरी किया गया सामान एलईडी, कैमरा,सोना,चांदी के आभूषण छः हज़ार नौ सौ पचास रूपये नकद व एक अदद तमंचा 315 बोर, एक 12 बोर मय कारतूसों के बरामद किया गया।मंगलवार को इज्जत नगर थाना प्रभारी को मुखबिर की सूचना पर मालूम हुआ कि आपके थाना क्षेत्र में जो चोरियां हुई हैं। उनसे संबंधित अभियुक्त गण बिहार मन नगला गल्ला मंडी की दीवार के पास असलहा और सामान के साथ खड़े हैं। यदि जल्दी की जाए तो पकड़े जा सकते हैं।उक्त गठित पुलिस टीम द्वारा रात्रि 1:05 पर अभियुक्तों के पास जाकर उन को घेरने का प्रयास किया गया।तो संदिग्ध अभियुक्तों ने पुलिस पर जान से मारने की नियत से फायर कर दिया।जिससे कई पुलिस कर्मी बाल-बाल बच गए पुलिस द्वारा आवश्यक बल प्रयोग कर अपराधियों को गिरफ्तार कर उनका नाम पता पूछा गया। तो एक ने अपना नाम कृष्णा उम्र करीब 25 वर्ष पुत्र रामस्वरूप मौर्य निवासी गोसाई गोटिया थाना बारादरी बताया पुलिस द्वारा तलाशी लेने पर उसके दाहिने हाथ में 315 बोर का अवैध तमंचा, दो जिंदा कारतूस वह बांई जेब से टच मोबाइल और एक काले रंग का मोबाइल फोन बरामद हुआ। दूसरे व्यक्ति ने अपना नाम धर्मवीर उम्र करीब 19 वर्ष पुत्र महेंद्र कश्यप निवासी काशीराम कॉलोनी थाना सी०बी०गंज बताया। इसकी तलाशी लेने पर दाहिने हाथ में 12 बोर का एक अवैध तमंचा दो जिंदा कारतूस खोखा कारतूस वह बांई जेब से टच मोबाइल एम आई कंपनी का जिस पर कवर चढ़ा हुआ है बरामद हुआ। तीसरे अभियुक्त ने अपना नाम गेंदालाल उर्फ शिवम मौर्य उम्र करीब 19 वर्ष पुत्र लल्लू राम निवासी गोसाई गौटिया संजय नगर थाना बारादरी बताया इसकी भी तलाशी लेने पर दाहिनी जेब से अवैध चाकू बरामद हुआ चौथे अभियुक्त नें अपना नाम योगेंद्र पुत्र जगन लाल मौर्य बताया 25 वर्षीय यह अभियुक्त चक महमूद पुराना शहर थाना बारादरी जिला बरेली का निवासी है।उसकी तलाशी से एक अवैध चाकू बरामद हुआ सभी अभियुक्तों के पास से भारी मात्रा में इलेक्ट्रॉनिक सामान जैसे लाल कलर का निकॉन कंपनी का कैमरा, 32 इंच सोनी कंपनी की एलईडी, 24 इंच की सैमसंग कंपनी की एलइडी, पीली धातु का गले का सेट कुंडल सहित, पीली धातु की 2 जोड़ी चूड़ियां, पीली धातु के कुंडल व सुई धागा, पीली धातु की अंगूठी और मांग टीका, पीली धातु की नथनी, पीली धातु का मंगलसूत्र, पीली धातु की 1 जोड़ी झुमकी, सफेद धातु की 1 जोड़ी ज़ेवरी, सफेद धातु का कमर गुच्छा, सफेद धातु का कमरबंद, विकास ज्वेलर्स का एक पर्स, अमेरिकन टूरिस्टर कंपनी का एक बैग,₹10 के नए नोट तीन गड्डी (कुल 295 नोट) व 500 के 8 नोट (कुल ₹4000 रुपए) अभियुक्तों के कब्जे से बरामद किए गए। सभी अभियुक्तों पर पुलिस द्वारा मुकदमे दर्ज कर दिए गए।
पत्रकार-इमरान खान (अरशद पठान) की रिपोर्ट…