तीन व्यक्ति की जान बचाने में पुलिस को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया…
श्रावस्ती/उत्तर प्रदेश दिनाक 9/7/2020 को प्रभारी निरीक्षक यूपी-112 कमलाकांत त्रिपाठी थाना सिरसिया अन्तर्गत संचालित PRV वाहनों की चेकिंग में अपने साथी कर्मियों के साथ निकले थे तभी जनकपुर,सिरसिया के नजदीक दो मोटर साइकिल की आमने सामने की भिड़ंत से तीन व्यक्ति गंभीर रूप से घायल खून से लथपथ रोड पर पडे़ कराह रहे थे काफी भीड़-भाड़ जुटी हुई थी ऐसी स्थिति देखकर प्रभारी निरीक्षक 112 गाड़ी रोककर अपने हमराहियों की मदद से तीनों गम्भीर रूप से घायल जिसमें एक नाबालिक बच्चा भी था को बिना देरी किये अपने गाड़ी पर घायलों को CHC सिरसिया पहुचाकर भर्ती करवाया तथा प्रभारी निरीक्षक थाना सिरसिया को घटना से अवगत कराया व PRV 2498 को परिजनों के आने तक देख-रेख करने हेतु नियुक्त किया गया। इस कार्य को देख कर जनता ने UP-112 पुलिस की बहुत सराहना करती दिखी तथा तीन जान बचा लेने का आभार भी व्यक्त कर रही थी।
उपरोक्त सराहनीय कार्य के लिए आईटेक्स मुख्यालय लखनऊ द्वारा प्रभारी मय हमराह को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
पत्रकार मुजम्मिल अहमद की रिपोर्ट…