ओवरब्रिज की समस्याओं पर राष्ट्रीय जनउद्योग व्यापार संगठन के ज्ञापन का परियोजना निदेशक ने लिया संज्ञान…

ओवरब्रिज की समस्याओं पर राष्ट्रीय जनउद्योग व्यापार संगठन के ज्ञापन का परियोजना निदेशक ने लिया संज्ञान…

ऊँचाहार—निर्माणाधीन रेलवे ओवरब्रिज ऊँचाहार की समस्याओं पर राष्ट्रीय जनउद्योग व्यापार संगठन के ज्ञापन का संज्ञान लेते हुए भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के परियोजना निदेशक ने टीम लीडर, मेसर्स एम.एस.वी. इंटरनेशनल को निर्देशित करते हुए कहा है कि रायबरेली प्रयागराज सेक्शन( बी.ओ.टी टोल) के अंतर्गत कंसेसनायेर के दायित्व के अंतर्गत सर्विस लेन का निर्माण और मरम्मत करें। दुर्घटनाओं के प्रति आगाह करते हुए परियोजना निदेशक ने मेसर्स एम.एस.वी. इंटरनेशनल को जिम्मेदार माना जाएगा।पत्र की एक प्रति जिलाध्यक्ष राष्ट्रीय जनउद्योग व्यापार संगठन अभिलाष चन्द्र कौशल को सूचनार्थ प्रेषित की गई है।जिलाध्यक्ष अभिलाष कौशल ने कहा कि हमारा व्यापार संगठन हमेशा जनहित और व्यापारियों के हित के मुद्दे तबतक उठाता रहेगा जबतक कि उनका निदान न हो जाए।
प्रभारी राजेश अग्रवाल ने उम्मीद जताई कि समस्या को प्राथमिकता के आधार पर दूर करने का प्रयास एजेंसी करेगी।

पत्रकार मुस्तकीम मलिक की रिपोर्ट…