हैंडग्रेनेड मिलने से हड़कंप, अधिकारी मौके पर…
इटावा/उत्तर प्रदेश-: बकेवर थाना क्षेत्र के बिजौली चौकी के अन्तर्गत ग्राम गुलाबपुरा के सिगौली गांव के पास राजेश यादव द्वारा मनरेगा मजदूरों से सड़क की पटरी की मरम्मत कराये जाते समय फावड़े से की जा रही खुदाई में हैण्ड ग्रेनेड मिला। इसकी सूचना तत्काल थाना पुलिस को दी गयी मौके पर पहुंचे एएसपी, थाना प्रभारी तथा चौकी प्रभारी बिजौली पहुंचे। सूचना पर एएस चैक टीम व आरमोरर टीम को बुलाकर आस पास की जगह की चैकिंग की गयी।
बिजौली चौकी क्षेत्र के अन्तर्गत ग्राम गुलाबपुरा थाना बकेवर की सीमा में ग्राम सिंगौली के पास राजेश यादव द्वारा मनरेगा मजदूरों द्वारा सड़क की पटरी की मरम्मत करायी जा रही थी तभी मनरेगा मजदूरों द्वारा स्थान पर फावड़े से खुदाई की जा रही थी खुदाई के दौरान एक हैण्ड ग्रेनेड मिला। जोकि बताया जा रहा है कि हैण्ड ग्रेनेड काफी पुराना है तथा जंग भी लगी हुई थी। हैण्ड ग्रेनेड की सूचना थाना पुलिस को दी गयी। मौके पर पहुंचे चौकी प्रभारी लक्ष्मण सिंह, एसआई कुंअर पाल, थानाध्यक्ष रमेश सिंह मय पुलिस बल के स्थान पर पहुंचे। सीओ भरथना चंद्रपाल सिंह, एएसपी ग्रामीण ओमवीर सिंह मौके पर पहुंचे। एएस चैक टीम व आरमोरर टीम को स्थान पर बुलवाया गया। टीम ने आसपास के स्थान की अच्छी तरीके से चेकिंग की।
पत्रकार नितेश प्रताप सिंह की रिपोर्ट…