प्रदेश भर में अपराधियों, उनकी अवैध संपत्ति के खिलाफ के खिलाफ पुलिस का बड़ा अभियान…
जेसीबी से ढहाया गया अवैध निर्माण 👆
36 मुकदमों के अपराधी शराब माफिया की एक करोड़ की संपत्ति कुर्क की गई…
जमीन में छुपाई गई शराब बरामद करती पुलिस 👆 कार्रवाई के बारे में जानकारी देते हुए एसपी 👆
अवैध निर्माण ढहाया गया, कच्ची शराब भी बरामद…
लखीमपुर-खीरी। गत दिनों कानपुर के एक गांव में मनबढ़ अपराधी द्वारा घात लगाकर पुलिस पर हमला करके आठ पुलिस कर्मियों की हत्या से आहत उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा प्रदेश के इनामियां बदमाशों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की जा रही है। अवैध संपत्ति की कुर्की,जब्ती, व अपराध की कमायी से बनायी गयी सम्पत्ति भी नष्ट की जा रही है।
इसी क्रम में बुधवार को थाना मैलानी के सांसिया कालोनी निवासी कुख्यात बदमाश/शराब माफिया वेद प्रकाश उर्फ बेदू के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करते हुए उसकी लगभग एक करोड़ की सम्पत्ति कुर्क करने के साथ जेसीवी लगा कर तोड़फोड़ व नष्ट करने की कार्यवाही पुलिस अधीक्षक पूनम कुमार की देखरेख में की गयी।
ध्वस्तीकरण की कार्यवाही के समय एसपी के अलावा सीओ (गोला) रविंद्र वर्मा, एसडीएम (गोला) अखिलेश कुमारश व मैलानी थाना प्रभारी निरिक्षक अशोक कुमार व कई थानों के पुलिस बल के साथ एक ट्रक पीएसी के जवान भी मौके पर मौजूद रहे।
पत्रकार देवेंद्र कुमार की रिपोर्ट, , ,