विश्व प्रसिद्ध नंद बाबा मंदिर में कृष्ण, बलदाऊ, दोनों भाई सोने चांदी के हिडोलो में झूला झूलते हुए…
ब्रज में 7 बार 9 त्यौहार वाली कहावत एकदम सटीक चरितार्थ होती है । यहां हर रोज ठाकुर जी के उत्सव तीज त्योहार मनाए जाते हैं ।अब सावन मास के शुरू होते ही ठाकुर जी के झूला – हिंडोला दर्शन प्रारंभ हो जाते हैं। नंदगांव के प्रसिद्ध नन्द बाबा मंदिर में गुरु पूर्णिमा से ही ठाकुर जी के हिंडोला दर्शन प्रारंभ हो जाते हैं । हालांकि इस वक्त कोरोना आपदा के चलते मन्दिर तो श्रद्धालुओं के लिए पूरी तरह से बंद है, लेकिन मंदिर के अंदर ठाकुर जी की सभी सेवाएं यथावत रूप से संचालित हो रही है ।उसी क्रम में ठाकुर जी को सोने चांदी से निर्मित हिंडोले में विराजमान कराकर पुजारियों द्वारा बड़े ही श्रद्धा भाव के साथ झूला झुलाए गया ।मंदिर के सेवायत पुजारी कान्हा गोस्वामी ने जानकारी देते हुए बताया कि रक्षाबंधन पर्यन्त ठाकुर जी का झूलन महोत्सव चलेगा और संध्याकाल में इसी तरह ठाकुरजी को हिंडोले में झुलाया जाएगा वही मौके पर गोस्वामी समाज के सुशील गोस्वामी जी, मुकेश गोस्वामी, विपिन गोस्वामी,विष्णु गोस्वामी, राम गोस्वामी, छैलबिहारी गोस्वामी मुखिया जी,रमेश चन्द्र गोस्वामी प्रधानाचार्य,ब्रजेश गोस्वामी, ताराचंद गोस्वामी,बिजन गोस्वामी आधी मौजूद रहे ।।
पत्रकार अमित गोस्वामी की रिपोर्ट…