जो काम इसका ये 3 लाख रुपये वाला मास्क करेगा…

जो काम इसका ये 3 लाख रुपये वाला मास्क करेगा…

उतना ही हमारा 10 रुपये वाला मास्क कर रहा है?…

जुलाई रविवार 5-7-2020जिसके पास धन है वो उसका सही इस्तेमाल कर रहा है,शंकर पुणे के रहने वाले है जिन्होंने 2 लाख 90 हज़ार₹ में अपने लिए सोने का मास्क बनवाया है,यदि आपके पास भी धन है तो हर चीज सोने चांदी की बनवा ले,घर का एक एक कमरा,बाथरूम,गेट सोने चांदी का बनवा ले,हो सकता है आपको सोने के घर मे चैन से सोने के लिए मिल जाये,ग़रीबो को भूल जाइये,और ये भी भूल जाइए एक दिन आपको इस दुनिया से नंगे ही विदाई लेनी है।
ऐसे लोगों को शर्म भी तो नही आती है कि उनका पड़ोसी भूखा सो रहा है आत्महत्या कर रहा है लेकिन घमंड में जीते हुए सोना लपेटना ज़रूरी है,हम ने पूरे लॉक डाउन 10 रुपये का मास्क इस्तेमाल किया,किसी किसी दुकान पर उसकी कीमत 20 रुपये होती है इसलिए वहां से बिल्कुल नही ख़रीदा,सामाजिक संस्थाओं ने गरीबों को मुफ्त में मास्क बांटे,
पूरे हिंदुस्तान में सबसे अधिक मास्क की ज़रूरत महाराष्ट्र को थी और यह घमण्डित व्यक्ति भी महाराष्ट्र का ही रहने वाला है इसने एक बार भी नही सोचा कि जितना धन खर्च कर मैं अपने लिए मास्क बनवा रहा हूँ उससे हज़ारो लोगों को भी मास्क वितरित कर सकता हूँ,
हज़ारो परिवारों को राशन बांट सकता हूँ,सैकड़ो मज़दूरो को जो बोतल का चप्पल बना सफ़र कर रहे है उन्हें चप्पल बांट सकता हूँ,लेकिन क्या करे जिनके पास मोटी रकम है वो दबाए बैठे है,गोल्डन बाबा बने बैठे है,मैं तो चाहता हूँ इसके घर सरकार छापा मारे,और इससे लाखों मास्क के लिए रुपया वसूले,जो काम इसका ये 3 लाख रुपये वाला मास्क करेगा उतना ही हमारा 10 रुपये वाला मास्क कर रहा है।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…