कानपुर के कातिल हिस्ट्रीशीटर विकास दुबे को आतंकवादी घोषित करे सरकार-डॉ परवेज मियां…
कानपुर में पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों की हिस्ट्रीशीटर बदमाश विकास दुबे द्वारा बेदर्दी से की गयीं हत्याओं पर भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला अध्यक्ष डॉ परवेज मियां ने गहरी चिंता व्यक्त की है।
उन्होंने कहा कि हिस्ट्रीशीटर विकास दुबे द्वारा इस जघन्य हत्याकांड को अंजाम देने से पहले शायद हत्यारे यह भूल गए थे कि उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ की सरकार है योगी आदित्यनाथ की सरकार में अपराधियों को यह निर्देश है। या तो वो सरेंडर कर दें या प्रदेश छोड़कर कहीं चलें जाएं। इसके बावजूद भी यह सिरफिरे हत्यारे के पुलिस अधिकारियों पर एके-47 से हमला करके उन्हें शहीद कर देते हैं। जब अधिकारी उसे गिरफ्तार करने घटनास्थल पर पहुंचते हैं तो हमारे ही कुछ पुलिस कर्मचारी उसको सूचना देकर उसे सचेत कर देते हैँ।जिस कारण वो ऐसी निर्मम घटना को अंजाम देने मे सफल हो जाता है। अब सवाल ये उठता है कि एके-47 जैसा हथियार हिस्ट्रीशीटर विकास दुबे के पास कहां से आया। इसका मतलब यह निकाला जा सकता है की विकास दुबे का देश के दुश्मनों के साथ भी कोई ना कोई संबंध जरूर है। मैं आदरणीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी से निवेदन करता हूं विकास दुबे को आतंकवादी घोषित कर सारी जिंदगी जेल में रखकर कड़ी से कड़ी सजा दी जाए।ताकि कोई भी सरफिरा हमारे देश के सिपाहियों को शहीद करने के बारे में सोचते हुए भी घबराए।
पत्रकार इमरान खान(अरशद पठान) की रिपोर्ट…