शहर के बीचों बीच वक्फ़ की सम्पत्ति पर भू-माफ़िया की निग़ाहें…
वक्फ़ संपत्ति पर भू माफियाओं की निगाहे वक्फ़ संपत्ति पर अवैध कब्जा शहर के सटे बाकरगंज हुसैन बाग कल्लू मियां का तकिया में(कब्रिस्तान) में मांझा बनाने का कार्य किया जाता है!जो कि वह बोर्ड की संपत्ति है यदि क्षेत्रीय लोगों की मानें तो उनके अनुसार वर्ष दो हज़ार तेरह में अंजुमन कमेटी के पदाधिकारियों ने मांजे के अड्डे हटाने का प्रयास किया था।लेकिन प्रशासन की सजगता के चलते अड्डों को उजाड़ने से बचा लिया गया है।बताया जाता है कि लगभग 500 परिवार मॉझे का काम कर अपना जीवन यापन करते हैं।उस क्षेत्र में मॉझे का काम करने वाले लोगों का आरोप है कि अब इलाके के ही एक भूमाफिया की बोर्ड की संपत्ति पर निगाहें हैं।सूत्रों की मानें तो भूमाफिया इस करोड़ों की जमीन को बेचने की फिराक में लगा है।जबकि बोर्ड की संपत्ति को ऐसे बेचा नहीं जा सकता है।
पत्रकार इमरान खान(अरशद पठान) की रिपोर्ट…