व्यापारियों नें ग्राहकों को कोरोना वायरस से सतर्क रहनें के लिये किया जागरुक…
आज व्यापारी मंजीत सिंह बिट्टू के शोवरूंम पर कुछ व्यापारी ने कोरोना को लेकर चर्चा की और सेनिटाइज़र।हर दुकान पर हो और बिना मास्क के ग्राहकों को डील ना करने की बात की गयी जिसके पास मास्क ना हुआ उसको व्यपारी मास्क दे।और दूरी से बिना भीड़ लगाए दुकानदारी करें।मंजीत सिंह बिट्टू ने कहा की कोरोना से जागरुकता बहुत ज़रूरी है इसलिये ग्राहकों को भी समहजाने और सतर्क रहने का प्रयास कर रहे है।वही भाजपा समर्थक व्यापारी शानू काज़मी नें भी दुकानदारों से कोरोना जागरुकता को लेकर कहा की कोरोना बहुत तेज़ी से बड़ रहा एक दिन छोरकर एक दुकान खुल रही है।तो कोई बे वजह ना निकले घरों से बाहार काम से ही निकले भीड़ ना लगाए बे वजह जो दिशा निर्देश हो प्रशासन दुआरा उसका पालन करें ,इसमें मंजीत सिंह बिट्टू जावेद अली, शानू काज़मी,शरीफ़ कादरी आदी लोग मौजूद रहे।
पत्रकार इमरान खान(अरशद पठान) की रिपोर्ट…