हाॅट स्पाॅट कर सील एरिया में नहीं पहुंच रहा है सामान… 

हाॅट स्पाॅट कर सील एरिया में नहीं पहुंच रहा है सामान… 

बड़ा बाजार के सील होते ही स्थानीय लोग परेशान… 

गोवर्धन। कस्बा में चार कोरोना पाॅजिटिव मिलने के बाद प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए हाॅट स्पाॅट एरिया मुख्य बड़ा बाजार को में सील करा दिया है। कस्बा के बाजार के बंद होते ही लोगों की परेशानी बढ़ गई हैं। बाजार के आसपास घरों में रहने वाले लोग परेशान हैं। उनके घरों तक जरूरतमंद सामान भी नहीं पहुंच रहा है। गौरतलब है कि बड़ा बाजार के तीन मेडीकल स्टोर संचालकों की कोरोना संक्रमित रिपोर्ट आने के बाद दहशत फैल गई है। इसको लेकर प्रशासन ने बड़ा बाजार के कसाई पाड़ा, लक्ष्मी नारायण मंदिर, कला भवन, मोदी खाना एरिया को सील कर दिया है। एरिया सील होते ही कई दर्जन दुकानें बंद हो गई हैं। बंद दुकानों में दूध, मिठाई, कपड़ा, परचूनिया, दवाई, सब्जी आदि शामिल हैं। नगर पंचायत प्रशासन को जरूरत का सामान पहुंचाने की जिम्मेदारी दी गई है। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के प्रभारी डाॅ. रूपेन्द्र सिंह ने बताया कि हाॅट स्पाॅट क्षेत्र पर नजर रखी जा रही है। गांव सकरवा में बाहर से आये एक व्यक्ति सेंपलिंग के लिए भेजा है। पांच दिन के बाद हाॅट स्पाॅट में क्वारंटीन किये गये लोगों को सेंपलिंग के लिए भेजा जाएगा।

पत्रकारअमित गोस्वामी की रिपोर्ट…