राष्ट्रीय जन उद्योग व्यापार संगठन रायबरेली द्वारा शहर में नवागंतुक क्षेत्राधिकारी नगर आर०पी शाही को आम जनमानस की सुरक्षा के लिए संगठन द्वारा मास्क भेंट किया गया…
राष्ट्रीय जन उद्योग व्यापार संगठन रायबरेली द्वारा शहर में नवागंतुक क्षेत्राधिकारी नगर आर०पी शाही को आम जनमानस की सुरक्षा के लिए संगठन द्वारा मास्क भेंट किया गया।इस अवसर पर जिला अध्यक्ष अभिलाष कौशल ने कहा कि नए क्षेत्राधिकारी से शहर के व्यापारियों एवं आम जनमानस को बहुत सी अपेक्षाएं हैं, जहाँ कोरोना जैसी संक्रामक महामारी फैली है वही कानून व्यवस्था को भी सुदृढ़ रखने में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका रहेगी। जिला सहसंयोजक राजेश अग्रवाल ने कहा कि व्यापारी वर्ग हमेशा से प्रशासन का सहयोग करता रहा है लॉक डाउन २५ मार्च से अनवरत आज तक व्यापारियों ने प्रशासन के सहयोग से लगातार राशन की किट,मास्क,सैनिटाइजर साबुन इत्यादी का वितरण करता रहा है आम जनमानस को कोरोना जैसी संक्रामक महामारी से बचाने के लिए पुलिस एवं व्यापारी भाइयों का बहुत ही महत्वपूर्ण योगदान रहेगा।इस मौके पर जिलाध्यक्ष ओ०बी०सी मोर्चा भाजपा,अभिलाष कौशल,जिलासहसंयोजक भाजपा व्या० प्रकोष्ठ राजेश अग्रवाल,अभिषेक वर्मा,जिला मंत्री भाजयुमो,राधेश्याम सोनी,रहे।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…