पुलिस कार्यवाही में 04 अभियुक्त गिरफ्तार 02 अवैध तमंचा, 02 जीवीत, 02 खोखा कारतूस 01 कार, 02 लोहे की राड आदि बरामद…
कमिश्नरेट गौतमबुद्वनगर/थाना फेस-2 दिनांक 28.06.2020 को थाना फेस-2 पुलिस टीम द्वारा सूचना के आधार पर धनलक्ष्मी एटीएम के पास बदमाशों की घेराबंदी की गयी तो बदमाशों ने पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायरिंग कर दी। पुलिस टीम द्वारा की गयी आत्मरक्षार्थ कार्यवाही में अभियुक्त राहुल, परवेज घायल हो गये, जिन्हे अन्य अभियुक्तों मुकेश, अरूण के साथ गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से 02 अवैध तमंचा, 02 जीवित, 02 खोखा कारतूस, 01 कार, 02 लोहे की राड व 03 हेलमेट आदि बरामद हुये। घायलों को उपचार हेतु अस्पताल भेजा गया।
इस संबंध में थाना फेस 2 पर अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्त
1-राहुल निवासी सुखदेवपुर धौलाना हापुड़।
2-परवेज निवासी दौलतपुर ढीकरी धौलाना हापुड़।
3-मुकेश कुमार उर्फ शेखू
4-अरूण निवासी सुखदेवपुर धौलाना हापुड़।
बरामदगी
1-02 अवैध तमंचा, 02 जीवित, 02 खोखा कारतूस
2-01 कार, 02 लोहे की राड व 03 हेलमेट आदि बरामद
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…