चीन गफलत में न रहे हिंदुस्तान मुंह तोड़ जवाब देने में सक्षम है…
शहीद सैनिकों के सम्मान में शोक सभा…
इटौंजा (लखनऊ)। पिछड़ा मुस्लिम मोमिन समाज तंजीम, उ०प्र० के प्रदेश उपाध्यक्ष/प्रवक्ता मो. अकील खान ने कहा है तंजीम चीन की कायराना हरकत की मजम्मत करता है। जिस तरह से चीनी सैनिकों ने हमारे बीस सैनिकों को शहीद किया है, उसे कभी नहीं भुलाया जा सकता है। गलवान में जो हुआ वह चीन की सुनियोजित साजिश थी।
उन्होने कहा कि हिंदुस्तानी सैनिक एक-एक इंच जमीन व देश के स्वाभिमान के लिए अपने प्राण निछावर कर देते है। शहीद सैनिकों के सम्मान में पिछड़ा मुस्लिम मोमिन समाज संगठन शहीद सैनिकों के परिवार के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा है।
शहीद सैनिकों के सम्मान में हुई शोक सभा में महासचिव मोहम्मद रईस, कोषाध्यक्ष मोहम्मद आदिल खान, सचिव हासिम उद्दीन बेग, हाशिम कुरैशी, इमरान शाह, इलियास अहमद, इकबाल अफजल, मो. उमर, मो. अहमद अंसारी, अखलाक अहमद, एडवोकेट शहाबुद्दीन अहमद, एडवोकेट रजी अहमद, मौलाना मुशीर अहमद, शकील इदरीसी के अलावा से संगठन के अन्य पदाधिकारी मौजूद थे
पत्रकार राज शुक्ला की रिपोर्ट, , ,