मुरारी बापू के बयान पर कान्हा की नगरी में बयानबाजी जारी…

मुरारी बापू के बयान पर कान्हा की नगरी में बयानबाजी जारी…

गोवर्धन, नंदागवं, बरसाना, वृंदावन, मथुरा होते हुए गोकुल पहुंचा विरोध का कारवां… 

धार्मिक संगठनों से जुडे लोग मुखर तो कथावाचक मौन…

मथुरा। प्रख्यात रामकथा वाचक मुरारी बापू के बयान पर कान्हा की नगरी में बयानबाजी बदस्तूर जारी है।
विभिन्न संगठनों और मठमंदिरों से जुडे लोग जहां मुखर हैं वहीं कथावाचक इस मामले पर मौन साध गये हैं। कान्हा की नगरी में लगातार लोग इस मुद्दे पर बयान बाजी कर रहे हैं। बठकों में मुरारी बापू के बहिष्कार से लेकर हर धार्मिक स्थल पर एफआइआर दर्ज कराये जाने तक की बातें कही जा रही हैं।
मुरारी बापू प्रकरण को लेकर शनिवार को गोकुल में एक बैठक का आयोजन किया गया। इससे पहले सभी गोस्वामी व मंदिर के रिसीवर ने वृन्दावन में राजेंद्र दास महाराज एवं गोकुल रमणरेती में गुरु शरणानंद महाराज से मुलाकात की, उसके बाद नगर पंचायत चेयरमैन संजय दीक्षित के यहां बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में प्रमुख रूप से तीन मुद्दों पर चर्चा हुई। सबसे पहले मुरारी बापू के खिलाफ सभी धार्मिक स्थानों पर एफआईआर दर्ज कराये जाने के प्रस्ताव पर सहमति बनी। बल्देव स्थित दाउजी मन्दिर के रिसीवर आरके पांडे, गिरिराज मुखारविंद मंदिर के रिसीवर आचार्य रमाकांत गोस्वामी ने कहा कि मुरारी बापू को समस्त बृजवासियों से क्षमा मांगनी चाहिए। तीसरा प्रस्ताव गोकुल नगर पंचायत के चेयरमैन संजय दीक्षित ने रखा जिसमें मुरारी बापू को बृज के प्रमुख मंदिरों में आकर समस्त बृजवासियों के सामने क्षमा मांगनी चाहिए। इस मौके पर मृदुल कृष्ण शास्त्री, आचार्य बद्री, सौरभ गौड, राजीव शर्मा, पूरन कौशिक , हरीमोहन शर्मा, श्री नंद बाबा मंदिर से सेवायत गोस्वामी हरि ओम शास्त्री, श्री लाडली जी मंदिर बरसाना से सेवायत प्रवीण गोस्वामी, जतीपुरा मंदिर से सेवायत ओम प्रकाश शर्मा, श्री चंद्र सरोवर मंदिर से पूर्ण प्रकाश कौशिक, श्री मुकुट बिहारी गिरिराज मंदिर से रिसीवर आचार्य रमाकांत गोस्वामी, श्री दाऊजी मंदिर रिसीवर आरके पांडे एवं आचार्य बद्री, राष्ट्रीय अध्यक्ष धर्म रक्षा संघ तथा श्री राधा रमण जी मंदिर वृंदावन, श्री राधाबल्लभ मंदिर वृंदावन एवं श्री बांके बिहारी मंदिर वृंदावन के गोस्वामी प्रतिनिधि के रूप में उपस्थित रहे।

फोटो-13यूपीएच मथुरा03
चित्र परिचय-मुरारी बापू प्रकरण पर गोकुल में बैठक करते ब्रज के विभिन्न मंदिरों के रिसीवर, सेवायत एवं प्रतिनिधि।

पत्रकारअमित गोस्वामी की रिपोर्ट…