श्रावस्ती माह जून में प्राक्सी के माध्यम से होगा खाद्यान का वितरण-जिला पूर्ति अधिकारी…

श्रावस्ती माह जून में प्राक्सी के माध्यम से होगा खाद्यान का वितरण-जिला पूर्ति अधिकारी…

श्रावस्ती उत्तर प्रदेश श्रावस्ती 12 जून, 2020। सू0वि0। जिला पूर्ति अधिकारी मो0 क्यामुद्दीन अन्सारी ने बताया कि माह जून 2020 में सम्पन्न होने वाले वितरण चक्र को विस्तारित किये जाने का निर्णय लिया गया है। माह जून 2020 में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम-2013 के अन्तर्गत नियमित वितरण, प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजनान्तर्गत चना वितरण तथा आत्मनिर्भर भारत योजनान्तर्गत गेहूं, चावल व चने का वितरण प्रथम वितरण चक्र में कराये जाने की अन्तिम तिथि दिनांक 11 जून, 2020 निर्धारित थी, जिसे विस्तारित कर दिनांक 14 जून, 2020 तक बढ़ाया गया है तथा प्रथम वितरण चक्र के दौरान दिनांक 14 जून, 2020 को प्राक्सी के माध्मय से वितरण कराया जाएगा। माह जून, 2020 में द्वितीय वितरण चक्र दिनांक 20 जून, 2020 से 30 जून, 2020 तक रहेगा तथा द्वितीय वितरण चक्र के दौरान दिनांक 30 जून, 2020 को प्राक्सी के माध्यम से वितरण कराया जाएगा, जो इस चक्र की अन्तिम वितरण तिथि होगी। द्वितीय वितरण चक्र में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के अन्तर्गत चावल व चने का निःशुल्क वितरण एवं आत्मनिर्भर भारत योजनान्तर्गत गेहूं, चावल व चने का वितरण निर्धारित वितरण स्केल के अनुसार कराया जाएगा। जिलाधिकारी महोदया द्वारा पूर्व निर्गत आदेशों के अनुसार सम्पूर्ण वितरण नोडल अधिकारी की देख-रेख में सम्पादित कराया जाएगा।

पत्रकार मुजम्मिल अहमद श्रावस्ती की रिपोर्ट…